पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सम्मेलन में हुआ धमाका, 20 लोगों की मौत, 50 घायल

बाजौर जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने हताहतों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सम्मेलन में हुआ धमाका, 20 लोगों की मौत, 50 घायल

पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके को घेर लिया है

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की खार तहसील में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के सम्मेलन में हुए धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए।

स्थानीय अख़बार 'डॉन' की वेबसाइट के अनुसार, बाजौर जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने हताहतों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि खार में जेयूआई-एफ के एक प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी धमाके में मौत हो गई। खान ने कहा कि घायलों को पेशावर और टिमरगेरा के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

इस बीच, टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच रही हैं और पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके को घेर लिया है।

जेयूआई-एफ नेता हाफिज हमदुल्ला ने कहा कि उन्हें सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक 10-12 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हुए हैं।

उन्होंने मांग की कि धमाके की जांच की जानी चाहिए। यह ऐसी पहली घटना नहीं है, जब जेयूआई-एफ को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। हमने संसद में आवाज उठाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत
Photo: twitter.com/BJP4CGState
आदिवासी परिवार का बेटा अब बनेगा छग का सीएम, यहां जानिए विष्णुदेव साय के बारे में खास बातें
हो गया ऐलान, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
अनुच्छेद 370 निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
मायावती ने अपना 'उत्तराधिकारी' घोषित किया
साल 2022 में महिलाओं पर एसिड हमले के सबसे ज्यादा मामले बेंगलूरु में दर्ज हुए!
कर्नाटक उच्च न्यायालय सोमवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फिर से शुरू करेगा