बीआरएस, कांग्रेस, एआईएमआईएम - तीनों दल एक जैसे: जी किशन रेड्डी

रेड्डी ने कहा कि इन तीनों दलों ने मिलकर काम किया था और वे भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे

बीआरएस, कांग्रेस, एआईएमआईएम - तीनों दल एक जैसे: जी किशन रेड्डी

उन्होंने कहा कि इन तीनों दलों के खिलाफ भाजपा की लड़ाई आने वाले दिनों में और तेज होगी

हैदराबाद/भाषा। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एक ही जैसे दल हैं, क्योंकि ये तीनों ‘परिवार आधारित एवं भ्रष्ट’ हैं।

Dakshin Bharat at Google News
रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इन तीनों दलों ने मिलकर काम किया था और वे भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ने दावा किया कि उनमें से किसी एक के लिए मतदान करना, दूसरे के लिए वोट देने के समान है।

रेड्डी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एकमात्र ऐसा दल है, जिसने इन दलों के साथ कभी हाथ नहीं मिलाया और न ही वह भविष्य में ऐसा करेगी।

उन्होंने कहा कि इन तीनों दलों के खिलाफ भाजपा की लड़ाई आने वाले दिनों में और तेज होगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि इन तीनों दलों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राज्य की सत्ता संभाली है।

रेड्डी ने कहा कि एआईएमआईएम ने बीएसएस या कांग्रेस की सरकारों के लिए ‘स्टीयरिंग’ थामकर अप्रत्यक्ष रूप से शासन किया।

भाजपा नेता ने कहा कि बीआरएस का केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करना आश्चर्य की बात नहीं है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download