इसरो ने 'विश्वसनीय भागीदार' के रूप में आईटीआई लि. के पलक्कड़ प्लांट की सराहना की

एनवीएस-01 भारतीय तारामंडल सेवाओं के साथ नेविगेशन के लिए परिकल्पित दूसरी पीढ़ी के उपग्रहों में से पहला है

इसरो ने 'विश्वसनीय भागीदार' के रूप में आईटीआई लि. के पलक्कड़ प्लांट की सराहना की

आईटीआई लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, इसरो द्वारा विश्वसनीय भागीदार माना जाना सौभाग्य की बात है

पलक्कड़/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। इसरो ने हाल में जीएसएलवी-एफ12/एनवीएस-01 मिशन के लॉन्च के संबंध में उड़ान पैकेजों की प्राप्ति में सहयोग के लिए अपने 'विश्वसनीय भागीदार' आईटीआई लिमिटेड के पलक्कड़ प्लांट की सराहना की है। इस जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) मिशन ने लगभग 2232 किलोग्राम वजन वाले एनवीएस-01 नेविगेशन सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में तैनात किया था।

Dakshin Bharat at Google News
एनवीएस-01 भारतीय तारामंडल सेवाओं के साथ नेविगेशन के लिए परिकल्पित दूसरी पीढ़ी के उपग्रहों में से पहला है। इन पैकेजों का निर्माण आईटीआई लि. पलक्कड़ द्वारा किया गया है और इन्हें जीएसएलवी-एफ12/एनवीएस-01 मिशन में सफलतापूर्वक उड़ाया गया है।

जीएसएलवी-एफ12 भारत के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) की 15वीं उड़ान और स्वदेशी क्रायो चरण के साथ 9वीं उड़ान है। स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण के साथ जीएसएलवी की यह छठी परिचालन उड़ान है।

आईटीआई लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, इसरो द्वारा विश्वसनीय भागीदार माना जाना सौभाग्य की बात है। आईटीआई लि. के पास अत्याधुनिक विनिर्माण क्षमताएं हैं और यह रणनीतिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण गुणवत्ता और वितरण आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इसरो द्वारा हम पर जताया गया भरोसा हमारे लिए उच्च कार्यभार और इसरो के साथ अधिक उपयोगी संबंधों के लिए तत्पर रहने के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है।

राय ने कहा, इसरो के साथ साझेदारी में एक दशक से अधिक समय में अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में आईटीआई द्वारा प्राप्त विशेषज्ञता ने हमें क्षेत्र में अन्य उभरते खिलाड़ियों के साथ साझेदारी करने के लिए अत्यधिक आत्मविश्वास प्रदान किया है।

समूह निदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन ग्रुप, ईएसएई (इसरो - इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स एक्चुएटर्स एंटिटी) शीना अब्राहम ने कहा, आईटीआई हमेशा से हमारा विश्वसनीय भागीदार रहा है और पहले की तरह, एवियोनिक पैकेजों के निर्माण और परीक्षण में उनके योगदान को धन्यवादपूर्वक स्वीकार किया जाता है। हम अपने भविष्य के सभी प्रयासों में आईटीआई लिमिटेड के निरंतर समर्थन और भागीदारी की आशा करते हैं।

बता दें कि विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के सभी गुणवत्ता मानदंडों को समयबद्ध तरीके से पूरा करते हुए एलवीएम3 एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन के लॉन्च के संबंध में उड़ान पैकेजों को साकार करने के लिए इसरो द्वारा पिछले साल अक्टूबर में भी आईटीआई लि. के पलक्कड़ प्लांट की सराहना की गई थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली से 2,500 करोड़ रु. की सार्वजनिक संपत्ति बचाई गई: सिंधिया धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली से 2,500 करोड़ रु. की सार्वजनिक संपत्ति बचाई गई: सिंधिया
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार द्वारा लागू की गई तकनीकी प्रणाली हर...
निजी निवेश और व्यापक उपभोग का 'डबल इंजन' पटरी से उतर गया: कांग्रेस
क्या ट्रंप की हत्या के लिए साजिशें रच रहा ईरान? तेहरान से आया बड़ा बयान
पाकिस्तान में बीएलए का कहर, आत्मघाती धमाके में पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा दिया!
मोदी का कांग्रेस पर आरोप- 'चुनाव महाराष्ट्र में है, वसूली कर्नाटक-तेलंगाना में डबल हो गई'
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे: शाह
भाजपा अपनी लकीर लंबी नहीं कर पाई, हमारी लकीर छोटी करने की साजिश रचती रहती है: कांग्रेस