फरवरी में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए पर

इस महीने में उपकर के तौर पर 11,931 करोड़ रुपए का संग्रह हुआ, जो जीएसटी लागू होने के बाद का सर्वाधिक स्तर है

फरवरी में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए पर

हालांकि, जनवरी की तुलना में फरवरी में जीएसटी राजस्व में गिरावट आई है

नई दिल्ली/भाषा। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह फरवरी में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को फरवरी, 2023 के जीएसटी संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में उपकर के तौर पर 11,931 करोड़ रुपए का संग्रह हुआ, जो जीएसटी लागू होने के बाद का सर्वाधिक स्तर है।

हालांकि, जनवरी की तुलना में फरवरी में जीएसटी राजस्व में गिरावट आई है। जनवरी, 2023 में 1.57 लाख करोड़ रुपए का कर संग्रह हुआ था, जो अब तक का दूसरा सर्वोच्च स्तर है। अप्रैल, 2022 में एकत्रित 1.68 लाख करोड़ रुपए जीएसटी का सर्वोच्च स्तर है।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘फरवरी 2023 में कुल जीएसटी संग्रह 1,49,577 करोड़ रुपए रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 27,662 करोड़ रुपए है, जबकि राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 34,915 करोड़ रुपए है। वहीं एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के मद में 75,069 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए हैं। इसके अलावा 11,931 करोड़ रुपए का उपकर भी शामिल है।’

एक साल पहले के समान महीने में जीएसटी संग्रह 1.33 लाख करोड़ रुपए रहा था। इस तरह फरवरी, 2023 में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ा है। मंत्रालय ने कहा कि फरवरी के महीने में 28 दिनों के ही होने से अमूमन जीएसटी संग्रह अन्य महीनों की तुलना में कम ही होता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download