महाराष्ट्र से सीमा विवाद के बीच सोमवार को बेलगावी में शुरू होगा कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के प्रशासन के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण है
सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं
बेलगावी/भाषा। महाराष्ट्र के साथ बढ़ते सीमा विवाद और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लगभग पांच महीने का समय बाकी रहने के बीच राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को बेलगावी में ‘सुवर्ण विधान सौध’ में शुरू होगा।
यह महाराष्ट्र की सीमा से सटे उत्तरी जिला मुख्यालय शहर में राज्य की मौजूदा भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार का आखिरी सत्र होगा।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के प्रशासन के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनावों की घोषणा होने से पहले केवल संयुक्त सत्र और बजट सत्र ही बचेगा। राज्य में अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है।
विधानसभा का 30 दिसंबर तक चलने वाला शीत सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
विपक्षी दलों द्वारा विभिन्न विभागों में कथित भ्रष्टाचार, मतदाताओं से जुड़ी जानकारियों की चोरी से संबंधित घोटाले, सीमा विवाद और सरकार द्वारा इससे निपटने के तरीके, सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के साथ कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, मेंगलुरु में कूकर विस्फोट और किसानों की मांगों जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की संभावना है।
चुनाव का समय करीब आने के मद्देनजर विपक्षी दल सरकार को 2018 के चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा न करने और कई शहरी इलाकों, खासतौर से बेंगलूरु में बुनियादी ढांचे की समस्या जैसे मुद्दों पर भी घेर सकते हैं।
विपक्ष और सत्ता पक्ष, दोनों के सदस्य पंचमसाली और वोक्कालिंग जैसे विभिन्न समुदायों को आरक्षण देने की मांग भी उठा सकते हैं।
वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा भी विपक्षी दलों, खासतौर से कांग्रेस पर उसके नेताओं की मेंगलुरु कूकर बम विस्फोट और ‘हिंदू विरोधी’ टिप्पणियों को लेकर निशाना साधने की योजना बना रही है।
चूंकि, यह सत्र उत्तर कर्नाटक में हो रहा है, ऐसे में इसमें क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर अलग से चर्चा हो सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी ने कहा कि सत्र के दौरान छह विधेयकों पर चर्चा हो सकती है।
बेलगावी महाराष्ट्र की सीमा से लगता है और महाराष्ट्र बेलगावी तथा आसपास के कुछ स्थानों पर अपना दावा जताता है।
पिछले 16 वर्षों में बेलगावी में नौ शीतकालीन सत्र हुए हैं। इनमें से सात सत्र सुवर्ण सौध में
और दो उसके बाहर हुए हैं। ‘सुवर्ण विधान सौध’ को बेंगलूरु में स्थित राज्य सचिवालय ‘विधान सौध’ की तर्ज पर बनाया गया है। इसका कदम का मकसद यह संदेश देना है कि बेलगावी कर्नाटक का अभिन्न हिस्सा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List