चीनी लोन कंपनियों के लिए धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 46 लोग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने की कार्रवाई

चीनी लोन कंपनियों के लिए धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 46 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने 15 लैपटॉप, 37 डेस्क टॉप, डेढ़ लाख रुपए नकद, करीब 140 मोबाइल फोन के सिम कार्ड आदि बरामद किए हैं

नोएडा/भाषा। चीनी लोन ऐप के माध्यम से कर्ज लेने वाले लोगों को धमकाकर तथा उनकी अश्लील फोटो आदि सार्वजनिक कर उन्हें बदनाम करने वाले गिरोह के 46 लोगों को बुधवार को नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि ये लोग सेक्टर 63 में अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस को कई अहम जानकारी हासिल हुई है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) (डीसीपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि नोएडा पुलिस साइबर सेल के प्रभारी बलजीत सिंह ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 63 के ई-ब्लॉक में स्थित एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। डीसीपी ने बताया कि वहां से सिंह ने पुनीत, रजनीश, राहुल, सिद्धार्थ, शिवम, जितेंद्र, नीरज, अजीम, अफजल, सहित 46 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 10 युवतियां भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 लैपटॉप, 37 डेस्क टॉप, डेढ़ लाख रुपए नकद, करीब 140 मोबाइल फोन के सिम कार्ड आदि बरामद किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि चीनी ऐप से कुछ दिनों के लिए छोटे-छोटे लोन लेने वाले लोगों को ये लोग धमकी देकर उनसे पैसा वसूलते थे। पैसा नहीं देने वाले व्यक्ति से ये लोग गाली-गलौज करते थे तथा उक्त व्यक्ति की फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो बनाकर उनके परिचितों और रिश्तेदारों को भेज देते हैं। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी ने बताया कि चीनी लोन ऐप कंपनी गैरकानूनी तरीके से विशेषकर कमजोर और निम्न आय वर्ग के लोगों को ऊंची ब्याज दरों पर कम अवधि के लिए कर्ज देती है और इसमें छिपे शुल्क भी होते हैं। ये कंपनियां कर्जदारों के संपर्क, स्थान, तस्वीर और वीडियो जैसी गोपनीय निजी डेटा का इस्तेमाल कर, उनका उत्पीड़न करती हैं और उन्हें डरा-धमका कर ब्लैकमेल भी करती हैं।

उन्होंने बताया कि जांच में यह पाया गया है कि यह एक संगठित साइबर अपराध है, जिसे अस्थाई ई-मेल, वर्चुअल नंबर, अनजाने लोगों के खातों, मुखौटा कंपनियों, भुगतान सेवा प्रदाताओं, एपीआई सेवाओ, क्लाउड होस्टिंग और क्रिप्टो करेंसी के जरिए अंजाम दिया जाता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download