जॉबटेक संस्थान मसाई ने सीरीज बी को बढ़ाया

जॉबटेक संस्थान मसाई ने सीरीज बी को बढ़ाया

पे-आफ्टर-प्लेसमेंट कोर्स के साथ अपस्किलिंग बाजार में प्रवेश किया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत के तेजी से बढ़ते जॉबटेक संस्थान, मसाई स्कूल ने अपने नवीनतम फंडरेंज की घोषणा की है, जहां कंपनी ने ओमिडयार नेटवर्क इंडिया के नेतृत्व में सीरीज बी राउंड में इंडिया कोशिएंट और यूनिटस वेंचर्स सहित मौजूदा निवेशकों सहित, अल्टेरिया के साथ 10 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
इस दौर में दो भारतीय खेल दिग्गजों, महिला क्रिकेट का चेहरा, मिताली राज और विख्यात फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने निवेशकों और भागीदारों के रूप में अज्ञात राशि के लिए भागीदारी देखी।

नवीनतम फंड इन्फ्यूजन कंपनी को, जो वर्तमान में भारत का अग्रणी पे-आफ्टर-प्लेसमेंट संस्थान है, दो नई पाठ्यक्रम श्रेणियों को लॉन्च करने में सक्षम बनाएगा, साथ ही सॉफ्टवेयर विकास और डेटा एनालिटिक्स में उनके प्रमुख 'जीरो-टू-वन' स्किलिंग कोर्स के विस्तार को भी सक्षम करेगा।

फंडरेज के बारे में जानकारी देते हुए सीईओ और सह-संस्थापक प्रतीक शुक्ला ने कहा, 'यह हमारे लिए अपनी सीरीज बी फंडिंग लेने का उपयुक्त समय है, और हम अपने नए भागीदारों और वर्तमान निवेशकों के साथ समान रूप से काम करने के लिए उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा मिशन देश के सबसे बड़े रोजगार योग्य तकनीकी कार्यबल का निर्माण करना है। पिछले तीन साल 800 से अधिक तकनीकी कंपनियों के लिए तकनीकी कौशल अंतर को पाटने में हमारी योग्यता का प्रमाण रहे हैं, जिन्होंने 2,000 से अधिक पूर्व छात्रों को काम पर रखा है।

कंपनी अपना पहला अप-स्किलिंग कोर्स, मसाईएक्स लॉन्च कर रही है, जिसका उद्देश्य भारत में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए वैश्विक क्षमता केंद्रों और सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर भूमिकाओं में तकनीकी पेशेवरों की मांग को पूरा करने के लिए तेजी से विकास करना है।

मिताली राज ने कहा, भारत में आम सोच यह है कि जब एक महिला अपने खेल करियर को चुनती है, तो उसका निजी जीवन पीछे छूट जाता है। हालांकि, मसाई के साथ, प्रत्येक व्यक्ति को खेल और उसमें उत्कृष्टता के अलावा एक और करियर विकल्प रखने का और मौका मिलता है।

बाईचुंग भूटिया ने कहा कि खर्च करने की क्षमता के बावजूद, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच एक मौलिक अधिकार होना चाहिए। मैं भारत का सबसे बड़ा परिणाम-संचालित उच्च शिक्षा संस्थान बनाने के लिए मसाई की सराहना करता हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download