छक्के जड़ने के लिए डोले-शोले की जरूरत नहीं : रोहित
On
छक्के जड़ने के लिए डोले-शोले की जरूरत नहीं : रोहित
राजकोट/भाषा। बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गगनचुंबी छक्के हिट करने की तकनीक के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके लिए ताकत की नहीं बल्कि सही टाइमिंग की जरूरत होती है। भारत की बांग्लादेश पर यहां आठ विकेट की जीत के नायक रहे रोहित ने 43 गेंद में 85 रन बनाये। कार्यवाहक कप्तान ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर चहल द्वारा इंटरव्यू वाले कार्यक्रम चहल टीवी पर यह बात कही। कप्तान ने चहल से कहा, आपको छक्के जड़ने के लिए डोले-शोले की जरूरत नहीं है, तुम (चहल) भी लगा सकते हो। उन्होंने कहा, वैसे छक्के मारने के लिए पॉवर ही नहीं चाहिए, बल्कि टाइमिंग की भी जरूरत होती है, गेंद बल्ले के बीच में आनी चाहिए, आपकी पोजीशन सही होनी चाहिए।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

19 May 2025 15:01:20
Photo: @DGPPunjabPolice X account