मिताली के संन्यास के बाद 15 वर्षीया शेफाली भारतीय टी20 टीम में

मिताली के संन्यास के बाद 15 वर्षीया शेफाली भारतीय टी20 टीम में

शेफाली वर्मा

नई दिल्ली/भाषा। अनुभवी मिताली राज के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने का रास्ता बन गया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के लिए 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला टीम में जगह बनाई।

Dakshin Bharat at Google News
हरियाणा की शेफाली को महिला टी20 चैलेंज में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया। मिताली हालांकि तीन मैचों की वनडे शृंखला में टीम की अगुवाई जारी रखेंगी जिसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे जिसमें हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी। स्मृति मंधाना टी20 में उप कप्तान होंगी।

मिताली ने 89 मैचों के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया जिसमें उन्होंने 2,364 रन जुटाकर 17 अर्धशतक जमाए। उन्होंने 32 टी20 में टीम की अगुवाई की। चयन समिति की गुरुवार को बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक हुई जिसमें मिताली भी पहुंचीं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हरमनप्रीत और कोच डब्ल्यूवी रमन टेलीकांफ्रेंस के जरिए जुड़े।

भारतीय टीम 12 सितंबर से बेंगलूरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शिविर लगाएगी। वनडे शृंखला 24 सितंबर से सूरत में शुरू होगी।

भारतीय महिला वनडे टीम इस प्रकार है :
मिताली राज (कप्तान), जेमिमा राड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम रावत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पूनिया।

पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा और मानसी जोशी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download