भुवनेश्वर और शिखर दूसरे टेस्ट से रिलीज किए गए
भुवनेश्वर और शिखर दूसरे टेस्ट से रिलीज किए गए
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे तेज भुवनेश्वर कुमार और ओपनर शिखर धवन को २४ नवंबर से नागपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भुवनेश्वर को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से रिलीज किया गया है जबकि शिखर दो दिसंबर से दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि दोनों क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं से निजी कारणों से इजाजत मांगी थी। भुवनेश्वर की २३ नवंबर को शादी है। इस वजह से वह पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। चयन समित ने उनकी जगह तमिलनाडु के आलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया है और अब वह टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पदार्पण करेंगे। २६ साल के विजय शंकर ने अब तक ३२ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने १६७१ रन बनाने के अलावा २७ विकेट हासिल किए हैं। शंकर २०१५ में भारत ए की तरफ से भी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे।