भारत की दीया को को टीम एशिया में जगह मिली
भारत की दीया को को टीम एशिया में जगह मिली
मुंबई। भारत की दीया पराग चिटाले ने क्रोएशिया जूनियर एंड कैडेट ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को कांस्य पदक हासिल किया। दीया का यह कैडेट गर्ल्स सिंगल्स कटेगरी में दूसरा कांस्य है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली दीया को टीम एशिया में जगह मिली है। अब दीया २१ से २९ अक्टूबर तक फिजी में होने वाले वर्ल्ड कैडेट चैलेंज टूर्नामेंट में हिस्सा लेती नजर आएंगी। क्रोएशियाई शहर वाराजदिन में आयोजित इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं एकमात्र भारतीय मुंबई निवासी दीया ने कांस्य पदक सुरक्षित करने की राह में विश्व की सातवीं वरीयता प्राप्त जापान की सातसुकी ओडो को क्वार्टर फाइनल में ११-७, ३-११, ११-८, १२-१० से हराया। सेमीफाइनल में दीया का विश्व की ११वीं और टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिला़डी रूस की एलिजाबेथ अब्रामियन से सामना हुआ। वह यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। एक समय दीया ११-६, ५-११, ११-७ से ब़ढत ले रही थीं लेकिन इसके बाद वह चौथा गेम ९-११ और फिर निर्णायक गेम ५-११ से हार गईं। इस तरह दीया के हाथ से फाइनल में जाने का मौका फिसल गया। दीया ने अंडर-१५ टीम कैडेट गर्ल्स वर्ग में कांस्य जीता था। दीया की साथी रूस की लियुबोव टेन्सटर थीं। इसके बाद दीया ने तीन क्वालीफाइंग मुकाबले जीतकर जूनियर सिंगल्स के मुख्य दौर में जगह बनाई। दीया ने अपनी इस सफलता पर कहा, मैं जिस तरह से खेली, उससे खुश हूं। मैं जीत की स्थिति में होते हुए भी कुछ मैच हार गई लेकिन यह मेरे लिए कुल मिलाकर अच्छा टूर्नामेंट रहा। इससे मेरा मनोबल ब़ढा है। दीया ने दो साल पहले मिस्र में आयोजित वर्ल्ड कैडेट चैलेंज टूर्नामेंट में वर्ल्ड होप्स टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List