कपिल शर्मा ने पोस्ट किया शादी का कार्ड, 12 दिसंबर को जालंधर में लेंगे फेरे

कपिल शर्मा ने पोस्ट किया शादी का कार्ड, 12 दिसंबर को जालंधर में लेंगे फेरे

kapil sharma with ginni

मुंबई। देश में सेलेब्स की शादियों का दौर चल पड़ा है। इस सूची में अब नया नाम कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी जुड़ गया है। वे 12 दिसंबर को अपनी महिला मित्र गिन्नी के साथ शादी करेंगे। कपिल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी का कार्ड भी शेयर किया है।

सफेद और गोल्डन कलर के इस कार्ड पर कपिल और गिन्नी के नाम के पहले अक्षर का लोगो बनाया गया है। उन्होंने सभी को धन्यवाद कहने के साथ ही इस शुभ अवसर को माता-पिता का आशीष बताया। इसके बाद ट्विटर पर कपिल शर्मा को उनके फैंस और दोस्त शुभकामनाएं देने लगे।

कपिल और गिन्नी की शादी पंजाब के जालंधर में होगी। बता दें कि जालंधर गिन्नी का होम टाउन है। उनके परिजन चाहते हैं कि शादी यहीं हो। इस संबंध में कपिल शर्मा बता चुके हैं कि गिन्नी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। लिहाजा वे धूमधाम से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मां की भी यही इच्छा है।

बीते दौर को याद करते हुए कपिल ने कहा था कि जब उनके भाई की शादी हुई तब उनकी कमाई ज्यादा नहीं थी। इसलिए वे बहुत छोटी बारात लेकर गए और भाभी को लेकर आए। हालांकि जब कपिल की बहन की शादी हुई तब तक उनकी कमाई बढ़ चुकी थी। उन्होंने परिवार के स्तर के अनुसार इसे भव्य बनाया था।

चर्चा है कि कपिल की शादी में फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े जानेमाने लोग शिरकत करेंगे। कपिल ने अमिताभ बच्चन को भी निमंत्रण भेजा है। ट्विटर पर शादी का कार्ड पोस्ट करने के बाद कई लोगों ने रोचक प्रतिक्रियाएं दीं और इस पर चुटकी ली।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की
Photo: narendramodi FB page
गांव में नहीं आ रहा मोबाइल नेटवर्क? सरकार देने जा रही हज़ारों गांवों को बड़ी सौगात
पूरे देश से लोग आते हैं बेंगलूरु, हमें बुनियादी ढांचा तैयार करना होगा: डीके शिवकुमार
बेंगलूरु पीजी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया
अग्निवीरों के लिए भाजपा शासित इस राज्य से आई अच्छी खबर, नौकरियों में मिलेगा आरक्षण
ट्रंप पर चलाई गई गोली के बारे में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने किया बड़ा खुलासा!
कौन है बीएटी, जिसके हमले को हमारी सेना ने किया ​नाकाम?