
चु़डैल की शूटिंग मंडोर में होगी
चु़डैल की शूटिंग मंडोर में होगी
जोधपुर/दक्षिण भारतजी टीवी पर प्रसारित होने जा रहे हिन्दी धारावाहिक चु़डैल की शूटिंग मंडोर गार्डन में होगी। शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए इसके मुख्य कलाकार अंकित सिवाच, रियाना पंडित व गरिमा राठौ़ड सहित अन्य कलाकार सोमवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान कुछ फैंस ने इन्हें पहचान लिया। इसके बाद फैंस ने इनके साथ सेल्फी ली। ये सभी कलाकार अगले कुछ दिन जोधपुर में ठहरेंगे। मंडोर गार्डन में शूटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज दोपहर पश्चात वहां शूटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि जी टीवी पर थ्रिलर व हॉरर आधारित इस सीरियल को व्यापक स्तर पर फिल्माया जाएगा।अभी तक जी टीवी पर थ्रिलर व हॉरर बेस्ड कोई सीरियल शुरू नहीं हुआ है। जबकि अन्य कई चैनल पर इस तरह के सीरियल पहले सेचल रहे है। ऐसे में लोगों के बीच उनकी ब़ढती मांग को ध्यान में रख जी टीवी इसे व्यापक स्तर पर लाँच करने की तैयारी में है। इसे एक था दीवाना से प्रसिद्ध हो चुके प्रतीक शर्मा निर्देशित करेंगे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List