करवा चौथ पर धूम मचा रहा सपना का ‘मेरा चांद’ गाना, 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

करवा चौथ पर धूम मचा रहा सपना का ‘मेरा चांद’ गाना, 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

sapna choudhary

नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कई वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। उनका एक वीडियो तो इतना जबरदस्त वायरल हुआ कि अब तक 9 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं। करवा चौथ के मौके पर यह वीडियो फेसबुक और वॉट्सअप पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
दरअसल इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं कि ये करवा चौथ से जुड़ जाते हैं। इसमें सपना दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही हैं। इस गाने का नाम है ‘मेरा चांद’। लोगों ने सपना को अभी तक इस लुक में ज्यादा नहीं देखा। शायद यह भी वजह है कि गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा करवा चौथ ने इसे मशहूर बनाने की एक नई वजह और पैदा कर दी।

‘मेरा चांद’ गाने को राज मावार ने गाया है। वहीं वीडियो में सपना के साथ नवीन नारू दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा भी सपना के कई गाने यूट्यूब पर खूब मशहूर हो रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो ने उन्हें हरियाणा सहित पूरे भारत में मशहूर बना दिया है। आप यहां देख सकते हैं सपना का वीडियो ‘मेरा चांद’:

ये भी पढ़िए:
– हो गया ऐलान, बिहार में जदयू और भाजपा बराबर सीटों पर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
– जिग्नेश मेवानी ने पार की बेशर्मी की हद, प्रधानमंत्री को कहा ‘नमक हराम’
– चाकू लेकर स्कूल में घुसी महिला ने किया हमला, 14 बच्चे घायल
– सूरत के हीरा व्यापारी ने फिर दिखाई ​दरियादिली, 600 कर्मचारियों को तोहफे में देंगे कार

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download