बॉलीवुड में आने के लिए बेताब हैं मीरा

बॉलीवुड में आने के लिए बेताब हैं मीरा

मुंबई/एजेन्सीफिल्म ’’ऩजर’’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा इन दिनों बॉलीवुड में आने के लिए बेताब हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी एक फिल्म ’’सिमरन’’ की रिलीज को लेकर भारत भी आना चाहती हैं। लेकिन पाकिस्तानी दूतावास के लगातार चक्कर काटने के बाद भी इन्हें खाली हाथ लौटना प़ड रहा है। इन दिनों दुबई में मौजूद मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बातचीत में बताया की वह भारत आना चाहती हैं लेकिन पाकिस्तान दूतावास उन्हें भारत आने का वी़जा नहीं दे रहा। मीरा ने कहा कि पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के भारत को लेकर की गयी गलत बयानबाजी के चक्कर में उन्हें और दूसरे पाकिस्तानी कलाकारों को वी़जा नहीं मिल रहा। जबकि पाकिस्तानी कलाकर भारत आना चाहते हैं।मीरा ने बताया कि पाकिस्तान दूतावास में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की भारत को लेकर की गई अनाप-शनाप बयानबाजी के चलते दूसरे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत का वीजा मिलने में कठिनाई हो रही है। मीरा का दावा है कि माहिरा खान के अजीबोगरीब बयानों की वजह से भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर काफी फर्क प़डा है।इतना ही नहीं मीरा ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को एक मैसेज देते हुए कहा कि शाहरुख़ खान माहिरा को मीडिया से बातचीत करने के गुर जरूर सिखाएं। मीरा का कहना है कि शाहरुख़ खान ने माहिरा खान को इतना ब़डा मौका अपनी फिल्म में दिया लेकिन उन्हें मीडिया से बातचीत करने का तरीका नहीं सिखाया। माहिरा भारत के खिलाफ बोलती रही। आपको बता दे माहिरा खान ने एक टाक शो में भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हुए कहा था कि पाकिस्तानियों को भारत से बिलकुल प्रभावित नहीं होना चाहिए। हम बॉलीवुड नहीं हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा कहती हैं कि उनकी एक फिल्म ’’सिमरन’’ तैयार है और वह चाहती हैं कि उनकी फिल्म पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी रिलीज हो लेकिन वीजा न मिलने के कारण मीरा भारत नहीं आ पा रही हैं। जिससे भारत में उनकी फिल्म की रिलीज भी मुश्किल में है। मीरा का कहना है कि उनकी फिल्म सिमरन में भारतीय संगीतकार इस्माइल दरबार का संगीत है तो वहीं इस फिल्म में मीरा के ओपोजिट लीड रोल में लकी अली हैं। इस फिल्म को मीरा के परिवार ने प्रोड्यूस किया है। मीरा का कहना है कि अगर उन्हें वीजा मिले तो वह जल्द भारत आकर अपनी फिल्म को रिलीज करना चाहती हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download