अमिताभ ने ट्विटर छोड़ने का किया मजाक
अमिताभ ने ट्विटर छोड़ने का किया मजाक
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ट्विटर पर अपने प्रशंसकों (फॉलोअर्स) की संख्या कम होने से नाखुश हैं। ट्विटर पर उनके प्रशंसकों की संख्या घटकर तीन करो़ड २९ लाख हो गई है। अमिताभ ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों की कम होती संख्या के संबंध में मजाक करते हुए कहा कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट छो़डने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ट्विटर तुमने मेरे प्रशंसकों की संख्या कम कर दी…हा हा हा हा हा….। यह मजाक है… तुम्हें छो़डने का समय आ गया है…इस सफर के लिए शुक्रिया…समुद्र में और भी जहाज है, जो इससे कहीं अधिक मनोरंजक भी हैं….। सुपरस्टार शाहरुख खान के भी ट्विटर पर तीन करो़ड २९ लाख प्रशंसक ही हैं। ट्विटर के अलावा अमिताभ अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं और अपने ब्लॉग को लेकर भी वह हमेशा चर्चा में रहते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
