सिंधू, श्रीकांत की नजरें इंडोनेशिया ओपन पर

सिंधू, श्रीकांत की नजरें इंडोनेशिया ओपन पर

जकार्ता। देश की शीर्ष बैडमिंटन खिला़डी पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत मंगलवार से यहां शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर ५०० टूर्नामेंट से नए सत्र की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करना चाहेंगे। इन दोनों खिलाि़डयों के लिए पिछला सत्र कमाल का रहा था जहां उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए। सिंधू और श्रीकांत ३५०,००० अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत क्रमश: इंडोनेशिया की हान्ना रमादिनि और मलेशिया की जुलफादली जुलकिनफ्फिलि के खिलाफ करेंगे। सिंधू पिछले साल तीन खिताब अपने नाम करने के साथ और तीन में उपविजेता रही तो वहीं श्रीकांत ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार खिताब जीते और एक में उपविजेता रहे।हाल ही में संपन्न हुए प्रो बैडमिंटन ली में सिंधू शानदार फार्म में दिखी और टूर्नामेंट में उन्हें सिर्फ दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून के हाथों हार मिली। टूर्नामेंट में श्रीकांत को तीन खिलाि़डयों ने हराया। उन्हें चीन के त्जू वेइ वांग के अलावा एच.एस. प्रणय और बी साई प्रणीथ ने उन्हें मात दी थी।घुटने की चोट से वापसी कर रही लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के लिए पिछला सत्र फीका रहा था और उन्हें सिर्फ विश्व चैम्पियनशप में कांस्य पदक जीतने में सफलता मिली। यहां पहले दौर में उनके सामने विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज चेन यूफेई की कठिन चुनौती है।पीबीएल में शानदार फार्म में रहे विश्व रैंकिंग में दसवें स्थान पर काबिज प्रणय अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क के रासमुस गेमके और चोट से वापसी कर रहे समीर वर्मा जापान के काजुमासा सकाई के खिलाफ करेंगे।पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रंकिरेड्डी और चिराग सेठ्ठी की भारतीय जो़डी का मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के ताकुतो इनक्ये और यूकि कानेको से होगा तो वही मनु अत्रि और बी सुमीथ रेड्डी के समक्ष चीनी ताइपे के लु चिंग याओ और यांग पो हान की चुनौती होगी।पुरुषों के क्वालीफायर में राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पारूपल्लि कश्यप, सौरव वर्मा, शुभांकर शर्मा और अभिषेक येलेगर भी अपने अभियान को मंगलवार को शुरू करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download