मिताली को पुरूष क्रिकेटरों के बराबर सम्मान और वित्तीय फायदे की उम्मीद
मिताली को पुरूष क्रिकेटरों के बराबर सम्मान और वित्तीय फायदे की उम्मीद
लंदन। भारतीय कप्तान मिताली राज मानती हैं कि आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचना महिला क्रिकेट के लिए एक गेम-चेंजर है और उनकी सफलता से उन्हें भारी वित्तीय फायदे के अलावा उसी तरह का सम्मान मिलेगा जो पुरुष क्रिकेटरों को मिलता है। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा द्वारा सोमवार की शाम को टीम के लिये एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ३४ वर्षीय खिला़डी ने कहा, हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि यह भारत में महिला क्रिकेट के लिये बहुत अलग दौर है। उन्होंने कहा, हर कोई महिला क्रिकेट को अब अलग नजरिये से देखेगा और महिला क्रिकेटरों का भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर सम्मान करेगा और महिला क्रिकेटरों के लिए भी उसी तरह के मौके और ब्रांड सामने आएंगेे। यह सभी खिलाि़डयों के लिए अलग तरह का अनुभव होगा। मिताली ने कहा, यह खिलाि़डयों की भविष्य की पी़ढी को इस खेल में आने के लिए मदद करेगा। हमने इस मंच का इस्तेमाल भारत में महिला क्रिकेटरों के लिए बहुत मजबूत नींव बनाने के लिए किया ताकि वे अब इस खेल को अपने कैरियर की तरह ले सकें।