जन्मदिन पर अलीबाबा का चेयरमैन पद छोड़ेंगे जैक मा, अब इस काम में खर्च करेंगे अपनी दौलत

जन्मदिन पर अलीबाबा का चेयरमैन पद छोड़ेंगे जैक मा, अब इस काम में खर्च करेंगे अपनी दौलत

जैक मा

शंघाई/एएफपी। जैक मा चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का चेयरमैन पद छोड़ेंगे। हालांकि, नवोन्मेष को बढ़ावा देने की संस्कृति से स्टार्टअप और दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीबाबा को नए युग में भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

Dakshin Bharat at Google News
जैक मा अपने 55वें जन्मदिन पर मंगलवार को कंपनी से विदा हो रहे हैं। जैक मां की संपत्ति 41 अरब डॉलर है। उनकी योजना अपनी अकूत संपत्ति को शिक्षा पर खर्च करने की है।

आमतौर पर बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को करिश्माई संस्थापकों के चले जाने के बाद शेयर कीमतों में उतार-चढ़ाव और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अलीबाबा के साथ ऐसा नहीं है।

जैक मा अलीबाबा को आगे ले जाने वाली ताकत हैं और कंपनी के लिए एंबेसडर की तरह हैं। उन्होंने दो साल पहले अलीबाबा की वर्षगांठ कार्यक्रम में माइकल जैकसन से प्रेरित डांस किया था।

उम्मीद है कि वे सलाहकार की भूमिका में बने रह सकते हैं। पेचिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और इक्विटी निवेशक जैफरी टाउसन ने कहा, जैक मा ने अलीबाबा में मजबूत संस्कृति का निर्माण किया है और वे अब भी नवाचार में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जैक मा की जगह सीईओ डेलियल झांग और कंपनी के सह-संस्थापक और कार्यकारी वाइस चेयरमैन जोसेफ त्साई जैसी शख्सियतें प्रौद्योगिकी कंपनी के उत्तराधिकारी योजना के लिए स्वर्ण मानक साबित हो सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download