आइये तमिलनाडु में राजनीतिक बदलाव करें : रजनीकांत

आइये तमिलनाडु में राजनीतिक बदलाव करें : रजनीकांत

चेन्नई। हिमालय के अपनी आध्यात्मिक दौरे से लौटने के एक दिन बाद अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने बुधवार को अपने प्रशंसकों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। अपने वीडियो संदेश में रजनीकांत ने अपने प्रशंसकांें को कुछ सलाह दी है और कहा है कि राज्य में पूर्ण राजनीतिक बदलाव करने की आवश्यकता है। बुधवार को राघवेन्द्र कल्याण मंडपम में आयोजित रजनी मक्कल मनरम के पदाधिकारियों की बैठक में इस वीडियो को दिखाया गया। रजनीकांत ने अपने संदेश में समर्थकों से कहा है ‘भगवान ने हमें एक आश्चर्यजनक मौका दिया है और आईए हम इस मौके का राज्य में राजनीतिक बदलाव करने के लिए उपयोग करें।रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वह एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य तमिलनाडु में एक व्यापक राजनीतिक बदलाव लाना है। यह एक कठिन कार्य है। अगर हम सभी एकजुट, ईमानदार और अनुशासित रहते हैं तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। आपमंे पार्टी में पद प्राप्त करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति जलनशीलता और द्वेष नहीं होना चाहिए। आपको किसी भी पद के प्रति चाव से नहीं देखना चाहिए। यह बस एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है।ज्ञातव्य है कि मंगलवार को अपने आध्यात्मिक दौरे से वापस लौटने के बाद रजनीकांत ने कहा था कि राज्य सरकार को कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करवाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ होने की बात को भी नकारा था। रजनीकांत ने बुधवार को कहा कि सभी जिले के मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों को नियुक्त करने के बाद वह अपना अगला कदम उठाएंगे। ज्ञातव्य है कि मक्कल मंदरम के सदस्यों को नियुक्त करने का सिलसिला लगातार जारी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है
डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, गड्ढे नहीं भरे तो होगी सख्त कार्रवाई
आरजी कर मामले में ममता सरकार से नाराज तृणकां के ये सांसद देंगे इस्तीफा, छोड़ेंगे राजनीति!
जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके
'प्रमुख वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए अमेरिका करना चाहता है भारत के साथ काम'
भयंकर सूखा, फसलें तबाह, भुखमरी का साया ... इस अफ्रीकी देश के लिए भारत मददगार बनकर आया