'नारी विकास हम सबका प्रयास' विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
गरिमा जैन ने गत चार वर्षीय कार्यकाल का प्रतिवेदन दिया
By News Desk
On

विजेताओं का सम्मान किया गया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय मेवाड़ जैन बीसा ओसवाल महिला संगठन ने अध्यक्ष स्नेहलता बाफना की अध्यक्षता में शनिवार को एक होटल में 'नारी विकास हम सबका प्रयास’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें महिला व बालिका मंडल की सदस्याओं की अच्छी उपस्थिति रही।
नीतू बाबेल, पवन रांका और ललिता ढीलीवाल ने सबका स्वागत किया। पूर्व संयोजिका लाड बड़ोला ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा स्नेहलता बाफना का सम्मान किया तथा दायित्व सौंपा। पूर्व सह संयोजिका गरिमा जैन ने गत चार वर्षीय कार्यकाल का प्रतिवेदन दिया।अध्यक्ष स्नेहलता बाफना ने कहा कि मंडल की हर नारी का विकास हो, यह हम सबका प्रयास होगा। उन्होंने मंडल के नियम व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सबके सहयोग की अपील की।
मंत्री अनीता बाबेल व सहमंत्री शिखा बाफना ने मिलकर संचालन किया। कांता लोढ़ा, कुसुम डांगी, विजयालक्ष्मी जैन, कुसुम कटारिया, लाड़ बडोला व बालिका मंडल की परी चोरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यशाला में अनेक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विजेताओं का सम्मान किया गया। शिखा बाफना ने धन्यवाद दिया।
About The Author
Latest News
13 Jul 2025 16:49:05
तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राज्य इकाई में हाल में हुए संगठनात्मक फेरबदल को लेकर कुछ नेताओं...