आयकर विभाग के छापे राजनीति से प्रेरित : सिद्दरामैया
आयकर विभाग के छापे राजनीति से प्रेरित : सिद्दरामैया
बेंगलूरु। कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के ३९ ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राज्य की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को सीधे सीधे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता करार दिया है। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आज जमकर प्रहार करते हुए कहा कि वह सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल अपने राजनीतिक विरोधियों के दमन के लिए कर रही है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के परिसरों पर छापों की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और यह भाजपा की असहिष्णुता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि छापों की यह कार्रवाई भाजपा का राजनीतिक ष़डयंत्र है और समय आने पर जनता इसे करारा सबक सिखाएगी। जांच में सच्चाई को सामने आने दीजिए। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि छापों के दौरान राज्य पुलिस का सहयोग नहीं लिया गया और केन्द्र सरकार के अधीनस्थ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की सेवाएं ली गईं। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की ओर से राजनैतिक षड्यंत्रों के लिए आई-टी विभाग का उपयोग करना सही नहीं है। हम इस तरह की धमकी से नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के खिलाफ उठी आवाज को चुप के लिए एक राजनीति से प्रेरित कदम था लेकिन इस तरह की धमकी से हम झुक नहीं सकते। द्यय्ज्द्मर््यत्र·र्ैं द्धख्रयष्ठ ·र्ैंर् द्नय्प्द्मय् फ्ष्ठ ·र्ैंय्द्यश्चप्य्ंश्च दृ झ्द्यद्बष्ठप्रप्द्यकर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ जी परमेश्वर ने शिवकुमार के आवास तथा ठिकानों पर मारे गए छापों की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पीछे केवल राजनीतिक बदले की भावना है और यह सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि वह गुजरात के विधायकों को यहां लाए जिन्हें भाजपा ने राज्य सभा चुनावों से पहले लालच दिया था। उन्होंने कहा कि छापों की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी।फ्ैंच्चय्प्य्ख्र ृय्स्द्य यह्·र्ैंत्रैंख़य् झ्द्य ब्द्बयय् दृ ख्रुैंठ्ठरूद्यय्प्कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने आयकर छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भाजपा का संघवाद और लोकतंत्र पर हमला है। आई-टी विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी सार्वजनिक संस्थाएं भाजपा के लिए खेल उपकरण बन गई हैं जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर काम कर रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन संस्थानों को राजनीतिक हथियारों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों मंे हमारे कई नेताओं के यहां छापे प़डे हैं। उन्होंने कहा कि शिवकुमार के ठिकानों पर हुई छापेमारी का मकसद हमारे लोगों और बेंगलूरु के रिसोर्ट में प्रवास कर रहे गुजरात के विधायकों को डराना है। केन्द्र की भाजपा सरकार आयकर विभाग के जरिए राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। ·र्ैंय्ैंख्श्नष्ठफ् ·र्ैंर् च्ण्यप् थ्रू्यद्बय ·र्ैंद्यद्मष्ठ ·र्ैंर् ·र्ैंह्यप्रय्प्रय् दृ झ्य्यट्टयराज्य के जल संसाधन मंत्री एम बी पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार अपने अधीन आयकर विभाग का जमकर दुरुपयोग कर रही है और इसका मकसद राज्य की कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करना है। चाहे वे कोई भी हथकंडा अपना लें मगर राज्य विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकते और आयकर विभाग उनकी संपत्तियों तथा परिसरों पर भी छापे मार सकता है। आज की छापे की कार्रवाई राज्य के भाजपा के नेताओं के इशारे पर की गई है और इसका मकसद मंत्रियों तथा कांग्रेसी नेताओें की छवि को धूमिल करना है लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार तथा उनके भाई और सांसद डीके सुरेश कुमार के ३९ ठिकानों पर हुई आयकर छापेमारी के विरोध मंे बुधवार को राज्य के कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बेंगलूरु, मैसूरु, रामनगर, कनकपुरा, कलबुर्गी आदि जिलों में आयकर छापेमारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स़डक पर उतरकर प्रदर्शन किया और इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया। प्रदर्शन के दौरान कई जगहांे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुतले जलाए गए। वहीं बेंगलूरु में शिवकुमार के घर के बाहर ब़डी संख्या में उनके समर्थक पूरे दिन जुटे रहे। ईगलटन रिसोर्ट, जहां गुजरात के ४४ विधायक रुके हुए हैं, के आसपास के भारी पुलिस बल देखे गए। वहीं छापे की कार्रवाई के बाद बेंगलूरु स्थित आयकर विभाग मुख्यालय की सुरक्षा बढा दी गई। गौरतलब है कि रिसोर्ट में रह रहे गुजरात के विधायकों की सुख सुविधाओं का ख्याल डीके शिवकुमार रख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शिवकुमार और सुरेश के नाम से पिछले पांच दिनों से रिसॉर्ट में दो अलग-अलग कमरे बुक थे। सूत्रों के अनुसार आयकर छापेमारी के दौरान इन दोनों कमरों को खोला गया। संयोग से पिछले छह महीनों में, होसकोटे के विधायक एमटीबी नागराज, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति की महिला विंग प्रमुख लक्ष्मी हेब्बलकर और पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं के यहां आयकर छापेमारी हो चुकी है।आयकर छापेमारी के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।