राज्यसभा चुनाव: भाजपा की निर्मला सीतारमण, जग्गेश और लहर सिंह तथा कांग्रेस के जयराम रमेश जीते
लहर सिंह की रणनीतिक जीत
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव में भाजपा की निर्मला सीतारण, जग्गेश और लहर सिंह सिरोया तथा कांग्रेस पार्टी से जयराम रमेश विजयी रहे। वहीं जनता दल (एस) के उम्मीदवार कुपेन्द्र रेड्डी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी मंसूर अली खान को हार का सामना करना पड़ा।
राज्यसभा की इन चार सीटों के चुनाव में भाजपा के तीनों प्रत्याशी चुनाव जीत गए जबकि इस चुनाव में जनता दल (एस) अपने उम्मीदवार को जिताने में सफल नहीं रहा। कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव में भाजपा की दो सीटों पर तो विजय पूर्ण रूप से पक्की थी, वहीं तीसरी सीट पर लहर सिंह सिरोया अपनी जीत तलाश रहे थे। लहर सिंह का सभी दलों के साथ-सदा से उचित समन्वय एवं मित्रवत व्यवहार ही उन्हें जीत की ओर ले गया।भाजपा की निर्मला सीतारमण को 46 विधायकों का समर्थन मिला वहीं जग्गेश को 44 का तथा लहर सिंह सिरोया को 33 विधायकों का समर्थन मिला। कांग्रेस पार्टी के जयराम रमेश को 46 मत मिले। वहीं जनता दल (एस) के उम्मीदवार कुपेन्द्र रेड्डी को 30 और कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार मंसूर अली खान को 25 वोट मिले। इस चुनाव में लहरसिंह सिरोया की जीत विशेष मायने रखती है क्योंकि कांग्रेस और जनतादल(एस) ने अपने अपने अतिरिक्त उम्मीदवार मैदान में उतार दिए थे, इसलिए भाजपा को लहरसिंह की जीत के लिए मेहनत करनी पड़ी।
लहरसिंह की जीत से हालांकि पूरे प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई परंतु प्रवासी समुदायों में खास उल्लास दिखाई दे रहा है। जैसे ही लोगों को उनकी जीत की खबर मिली, वैसे ही उनको फोन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। रात को उनके समर्थक व हितैषी उनके घर पहुंच गए।