कोरोना को हराने के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, डिब्बों में बनाया पृथक् वार्ड, ये हैं खूबियां

कोरोना को हराने के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, डिब्बों में बनाया पृथक् वार्ड, ये हैं खूबियां

नई दिल्ली/भाषा। रेलवे ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए गैर-वातानुकूलित ट्रेन कोचों को पृथक् वार्ड का रूप दिया है। रेलवे ने शनिवार को बताया कि अगले कुछ दिनों में अमल में लाई जा सकने वाली अच्छी पहलों को अंतिम रूप देने के बाद प्रत्येक रेलवे मंडल हर हफ्ते 10 डिब्बों के एक रेक का निर्माण करेगा।

Dakshin Bharat at Google News
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, ‘उसके बाद हम आंतरिक इलाकों या जिस भी क्षेत्र को कोच की जरूरत होगी, वहां सेवा देंगे।’ इस प्रारूप का निर्माण हरियाणा के यमुनानगर स्थित उत्तर रेलवे की जगाधारी कार्यशाला में किया गया।

कार्यशाला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उद्देश्य के लिए एक लिंक हॉफैन बुस्च (एलएचबी) कोच का इस्तेमाल किया गया। रेलवे ने कहा कि परिष्कृत पृथक् वार्ड बनाने के लिए बीच की सीट को हटा दिया गया, निचले हिस्से को प्लाईवुड से भरा गया और गलियारे की तरफ से क्षेत्र विभाजित किया गया, ताकि कंपार्टमेंट पृथक् हो जाए।

इसने कहा कि प्रत्येक डिब्बे में 10 पृथक् वार्ड होंगे। इसके अलावा रेलवे ने चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक कंपार्टमेंट में 220 वोल्ट के बिजली के प्वाइंट दिए हैं। इन सभी कंपार्टमेंट में एक मरीज को दूसरे से अलग करने के लिए बीच में पर्दे लगाए गए हैं।

इसके अलावा 415 वोल्ट आपूर्ति बाहर से करने का भी रेलवे ने प्रावधान किया है। प्रत्येक कोच के चार शौचालयों में से टॉयलेट सीट हटाकर और फर्श बिछाकर दो गुसलखानों में तब्दील किया गया है। प्रत्येक गुसलखाने में एक हैंड शावर, एक बाल्टी और एक मग होगा।

इन कोच में न सिर्फ मरीजों के लिए वार्ड होंगे बल्कि परामर्श कक्ष, चिकित्सा स्टोर, आईसीयू और पैंट्री जैसी सुविधाएं भी होंगी। इस बीच, पंजाब के कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) भी एलएचबी डिब्बों को भविष्य के उद्देश्यों के लिए अस्पताल प्रतिष्ठान में तब्दील करने पर काम कर रही है।

नर्स कैबिन

आरसीएफ के महाप्रबंधक रविंद्र गुप्ता ने कहा, ‘नए एलएचबी डिब्बों को उपचार वार्ड में परवर्तित करने के लिए एक डिजाइन पर काम किया जा रहा है जिससे कि उन्हें अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।’

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि कुछ अन्य रेलवे मंडल भी गैर-वातानुकूलित कोचों को पृथक् वार्ड में तब्दील करने का प्रयोग कर रहे हैं। गुवाहाटी के कामाख्या में आईसीएफ गैर-वातानुकूलित कोच के साथ ऐसा ही प्रयोग किया गया।

जहां कई रेलवे मंडलों में उत्पादन इकाइयां वेंटिलेटर, बेड और ट्रॉली जैसी आवश्यक सामग्रियों के निर्माण में जुटे हुए हैं, वहीं दक्षिण मध्य रेलवे अपने कारखानों एवं कोच निर्माण डिपो में फेस मास्क, ऊपरी पोशाक, चारपाई, स्टूल आदि बनाने का काम पहले ही कर चुकी है।

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का अनुमान है कि भारत में प्रत्येक 1,000 लोगों पर केवल 0.7 बेड हैं। देश का लक्ष्य जहां प्रत्येक 1,000 लोगों पर दो बेड उपलब्ध कराने का है, वहीं डब्ल्यूएचओ भारत में प्रत्येक 1,000 लोगों पर कम से कम तीन बेड की अनुशंसा करता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश