
जयपुर: बच्ची से दुष्कर्म के बाद तनाव, 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद
जयपुर: बच्ची से दुष्कर्म के बाद तनाव, 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद
जयपुर/भाषा। जयपुर आयुक्तालय के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को सात साल की एक बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना के बाद क्षेत्र में मंगलवार को भी तनाव जैसी स्थिति बनी रही।
क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और अफवाहों को रोकने के लिये 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने मंगलवार दोपहर दो बजे से बुधवार सुबह 10 बजे तक रामगंज, गलतागेट, माणकचौक, सुभाषचौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, कोतवाली, संजय सर्किल, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, लालकोठी, आदर्श नगर और सदर थाना इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। सोमवार रात को घटना से गुस्साए सैकड़ों लोगों ने कांवटिया अस्पताल के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने सात वर्षीय बच्ची का घर के पास से अपहरण कर नजदीक सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता को शास्त्री नगर के कांवटिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जेके लोन अस्पताल में रेफर किया गया। पीड़िता की हालत स्थिर है। पुलिस उपाधीक्षक (उत्तर) मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थित पूरी तरह नियंत्रण में है और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
मंगलवार को यातायात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जेके लोन अस्पताल पहुंच कर पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
खाचरियावास ने कहा कि सरकार इस तरह के मामलों में गंभीर है। यह एक घृणित अपराध है और इस तरह के अपराध करने वाले आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस बल आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रहा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सिविल राइट्स) जंगा श्रीनिवास राव ने भी जेके लोन अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात कर उसकी स्थिति की जानकारी ली।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List