पुलिस का दावा: 100 करोड़ के कार फाइनेंसिंग और फर्जीवाड़ा रैकेट में दिलीप छाबड़िया की मुख्य भूमिका

पुलिस का दावा: 100 करोड़ के कार फाइनेंसिंग और फर्जीवाड़ा रैकेट में दिलीप छाबड़िया की मुख्य भूमिका

पुलिस का दावा: 100 करोड़ के कार फाइनेंसिंग और फर्जीवाड़ा रैकेट में दिलीप छाबड़िया की मुख्य भूमिका

कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया

मुंबई/दक्षिण भारत। मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (68) की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने करीब 100 करोड़ रुपए के अंतरराज्यीय कार फाइनेंसिंग और फर्जीवाड़े के खुलासे का दावा किया है। छाबड़िया दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में रिमांड पर है।

पुलिस के दावे के अनुसार, छाबड़िया की फर्म दिलीप छाबड़िया डिज़ाइन्स प्राइवेट लिमिटेड (डीसीडीपीएल) ने पिछले तीन वर्षों में 127 अवंती कारों का निर्माण किया और उन्हें विभिन्न राज्यों में कई पंजीकरण नंबरों के साथ भारत और विदेश में बेचा।

पुलिस ने दावा किया कि इनमें से 90 कारों का इस्तेमाल गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से लोन लेकर धोखाधड़ी वाले फाइनेंसिंग के लिए किया गया था।

इस संबंध में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वेज ने बताया कि आरोपियों ने डीसीडीपीएल का इस्तेमाल करते हुए अवंती कारों के ग्राहक के रूप में पेश किया और प्रत्येक वाहन पर विभिन्न एनबीएफसी से कई लोन लिए, जिनका औसत प्रति कार 42 लाख रुपए था।

फिर उन्होंने कारों को तीसरे पक्ष को बेचने से पहले दूसरे राज्य में पंजीकृत किया। कई लोन्स को एनबीएफसी द्वारा एनपीए घोषित किया गया था। जांच में पता चला कि छाबड़िया ने बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंसिंग सर्विसेज के साथ 41 कारों को गिरवी रखा और 16 कारों को कभी भी किसी आरटीओ के साथ पंजीकृत नहीं किया गया।

बता दें कि मुंबई अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने सोमवार शाम को छाबड़िया को गिरफ्तार किया था। जांचकर्ताओं के दावे के अनुसार, वित्तीय कंपनियों को कर्ज लेने के लिए कागज़ों पर जो गाड़ियां दिखाई जाती थीं, उन्हें पहले ही बेचा जा चुका होता था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में
लिंगायत समुदाय को सामाजिक और राजनीतिक रूप से दिशा देने में मठ भी प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं
कर्नाटक में भाजपा के इस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में जाने की तैयारी!
जद (एस) को एक और झटका, इस विधायक ने दिया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली
कर्नाटकः भाजपा-कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायतें कीं
इंदौर में मंदिर हादसे के दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगेः शिवराज सिंह चौहान
कानपुरः बहुमंजिला टावरों में आग लगी, करीब 500 दुकानें चपेट में आईं