उच्चतम न्यायालय: मप्र मामले की सुनवाई के दौरान बोले न्यायाधीश- ‘सुंदर भाषा है हिंदी’
On
उच्चतम न्यायालय: मप्र मामले की सुनवाई के दौरान बोले न्यायाधीश- ‘सुंदर भाषा है हिंदी’
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने हिंदी पर भी टिप्पणी की और कहा कि यह सुंदर भाषा है। दरअसल, मामला मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट से जुड़ा था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने बहुमत परीक्षण के लिए याचिका दाखिल की थी।
यह मामला न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ सुन रही थी। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी बतौर वकील विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की ओर से उपस्थित हुए और वे एक तथ्य का उल्लेख कर रहे थे। चूंकि उच्चतम न्यायालय में मामलों की सुनवाई अंग्रेजी में होती है। वहीं, सिंघवी ने ‘विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के नियम एवं प्रक्रिया’ की कुछ पंक्तियां हिंदी में पढ़ीं।इस दौरान उन्होंने न्यायाधीशों से पूछा कि इन पंक्तियों को हिंदी में पढ़ने से कोई दिक्कत तो नहीं है। इसके जवाब में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा- ‘नो, नो.. इट इज ए ब्यूटीफुल लैंग्वेज’ (नहीं, नहीं.. यह एक सुंदर भाषा है)। इसके पश्चात सिंघवी ने शेष पंक्तियां हिंदी में पढ़ीं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
ट्रेंडसेटिंग फैशन कलेक्शन लेकर आ रही 'हाई लाइफ' प्रदर्शनी
06 Oct 2024 18:43:19
सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा समय