नए मंत्रियों के परिचय के दौरान लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, प्रधानमंत्री ने आड़े हाथों लिया

नए मंत्रियों के परिचय के दौरान लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, प्रधानमंत्री ने आड़े हाथों लिया

नए मंत्रियों के परिचय के दौरान लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, प्रधानमंत्री ने आड़े हाथों लिया

फोटो स्रोत: प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट।

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकसभा में मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय कराने के दौरान सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी और महिला मंत्रियों का यहां परिचय कराया जाए।

Dakshin Bharat at Google News
संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन नए मंत्रियों का सदन में परिचय देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही खड़े हुए, विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से शांत होने और मंत्रियों का परिचय होने देने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘परंपराओं को न तोड़ें। आप लंबे समय तक शासन में रहे हैं। आप परंपरा को तोड़कर सदन की गरिमा को कम नहीं करें। इस सदन की गरिमा को बनाए रखें…प्रधानमंत्रीजी सदन के नेता हैं और फेरबदल के बाद मंत्रिपरिषद का परिचय करा रहे हैं। आप सदन की गरिमा को बनाए रखें।’

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से शांति से नये मंत्रियों का परिचय होने देने की अपील की।

सदन में कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं सोच रहा था कि सदन में एक उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं…आज खुशी का माहौल होगा कि आदिवासी साथी बड़ी संख्या में मंत्री बने हैं।’

उन्होंने कहा कि किसान परिवार और ग्रामीण परिवेश से आने वाले, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े समाज से आने वालों को बड़ी संख्या में मंत्रिपरिषद में स्थान मिला है, उनके परिचय में खुशी होनी चाहिए थी।

मोदी ने कहा, ‘दलित मंत्री बनें, महिला मंत्री बनें, ओबीसी मंत्री बनें, किसान परिवारों के लोग मंत्री बनें…शायद यह बात कुछ लोगों को रास नहीं आती, इसलिए वे उनका परिचय भी नहीं होने देते।’ उन्होंने अध्यक्ष से आग्रह किया कि ‘मंत्रियों का परिचय हो गया समझा माना जाए’।

इसके बाद बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन के पटल पर मंत्रियों के परिचय की सूची रख सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं पटल पर रखता हूं।’ गौरतलब है कि गत सात जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिपरिषद विस्तार हुआ था जिसके तहत 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इनमें 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्री हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सैफ अली खान की सेहत के बारे में अस्पताल से आई बड़ी जानकारी सैफ अली खान की सेहत के बारे में अस्पताल से आई बड़ी जानकारी
मुंबई/दक्षिण भारत। चाकू हमले में घायल होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में इलाज करा रहे बॉलीवुड अभिनेता सैफ...
एसजीपीसी द्वारा 'इमरजेंसी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कंगना ने दी यह प्रतिक्रिया
190 मिलियन पाउंड मामले में इमरान खान को 14 साल की कैद, 10 लाख रु. जुर्माना
तमिलनाडु: जल्लीकट्टू, मंजुविरट्टू संबंधी घटनाओं में 7 लोगों की मौत
वासुपूज्य स्वामी जिनमंदिर पर धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण
तेजस्विनी ने राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
प्रलोभन और धर्मांतरण: समाधान क्या है?