हिना खान ने रॉकी जायसवाल से शादी की

उन्होंने कहा, 'हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया'

हिना खान ने रॉकी जायसवाल से शादी की

Photo: HinaKhanOfficialFC FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।

Dakshin Bharat at Google News
अभिनेत्री ने बुधवार शाम को अपने विवाह समारोह की कई तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में खान और जायसवाल विवाह पंजीकरण पत्रों पर हस्ताक्षर करते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जन्मों-जन्मों तक बना रहेगा। हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं।'

हिना खान ने कैप्शन में लिखा, 'आज, हमारा मिलन प्यार और कानून में हमेशा के लिए सील हो गया है। हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।'

अपनी शादी में हिना खान ने ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी पहनी थी, जिस पर सोने और चांदी की आकृतियां थीं। साथ में गुलाबी बॉर्डर था। यह आउटफिट मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया था।

जायसवाल ने भी मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किया गया आइवरी एक्रू कुर्ता सेट पहना था। हिना खान और जायसवाल 13 साल से ज़्यादा समय से रिलेशनशिप में थे। उनकी पहली मुलाक़ात 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी, जहां खान ने अक्षरा का किरदार निभाया था और जायसवाल सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'