कुमारस्वामी ने पूछा- वीडियो जारी करने पर बोलने वाले व्यक्ति को एसआईटी ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
उन्होंने गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से सवाल पूछा ... एसआईटी की क्या भूमिका है?

Photo: hdkumaraswamy FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जनता दल (एस) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की, जिसने कथित तौर पर कहा था कि हासन के सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो जारी किए जाएंगे| उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पूछा, यह अब सार्वजनिक हो चुका है कि नवीन गौड़ा ने २१ अप्रैल की रात आठ बजे व्हाट्सऐप पर अगले कुछ सेकंड में अश्लील वीडियो जारी करने की घोषणा की थी| मैं गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से पूछना चाहता हूं| एसआईटी (विशेष जांच दल) की क्या भूमिका है?
कर्नाटक में २६ अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले कुमारस्वामी के भतीजे प्रज्ज्वल से जुड़े कथित अश्लील वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुए| कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. नागलक्ष्मी चौधरी ने मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और राज्य पुलिस प्रमुख आलोक मोहन को पत्र लिखकर हासन में प्रसारित वीडियो की जांच की मांग की, जिसके बाद कांग्रेस सरकार ने २८ अप्रैल को मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया|हासन से राजग उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले प्रज्ज्वल ने कथित तौर पर मतदान के एक दिन बाद २७ अप्रैल को देश छोड़ दिया| वह एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए जारी समन पर भी नहीं आए| प्रज्ज्वल के पिता और विधायक एच.डी. रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना को हासन के सांसद से संबद्ध यौन शोषण मामले से जुड़ी एक महिला के कथित अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है|
पुलिस ने कहा कि महिला को बाद में रेवन्ना के एक सहयोगी के फार्म हाउस से बचाया गया| कुमारस्वामी ने यह भी जानना चाहा कि अपहृत महिला को अभी तक अदालत में क्यों नहीं पेश किया गया है| उन्होंने कहा, अभी तक एसआईटी ने नवीन गौड़ा को गिरफ्तार नहीं किया है| उन्होंने उन्हें समन भी जारी नहीं किया है| आप इन सब बातों को क्यों दबा रहे हैं? वीडियो को सार्वजनिक हुए एक पखवाड़ा हो गया है| वह कौन है और तस्वीरों में किसके साथ दिख रहा है? पुलिस के मुताबिक, प्रज्ज्वल फरार है और इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है|
कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें अपने भतीजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है| उन्होंने कहा, यदि आप मुझसे पूछें तो मैं आपको क्या उत्तर दे सकता हूं? मुझे नहीं पता| जब मैं उसके संपर्क में नहीं हूं... मैं आपको बहुत स्पष्ट रूप से बता रहा हूं| मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है| उसका अपना मामला है| कुमारस्वामी ने दावा किया कि पुलिस ने यह दिखाया कि अपहृत महिला को एक फार्महाउस से बचाया गया था, लेकिन उनके अनुसार, वह अपने रिश्तेदार के घर पर रह रही थी| उन्होंने हैरानी जताते हुए पूछा, बचाई गई महिला को न्यायाधीश के सामने क्यों नहीं पेश किया गया? उसके परिवार के १२ सदस्यों की कुमारकृपा गेस्ट हाउस में विशेष खातिरदारी क्यों की गई?
About The Author
Related Posts
Latest News
