सोशल मीडिया पर कथित नफरत भरी पोस्ट को लेकर तेजस्वी सूर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उन्होंने 19 मार्च को 'एक्स' और यूट्यूब पर भी ऐसी ही पोस्ट की थी
By News Desk
On
Photo: surya.tejasvi.ls FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सोशल मीडिया पर कथित नफरत भरी पोस्ट को लेकर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह कदम चुनाव निकाय और बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के अधिकारियों द्वारा दायर एक शिकायत के बाद उठाया गया है कि बेंगलूरु दक्षिण के सांसद, जो भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं, ने एक पोस्ट में कथित तौर पर एक अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया और दो समुदायों के बीच विद्वेष फैलाया था।उन्होंने 19 मार्च को 'एक्स' और यूट्यूब पर भी ऐसी ही पोस्ट की थी, जिसे दस लाख व्यूज, 587 कमेंट्स, 5400 रीट्वीट और 13 लाइक्स मिले। इसमें आगे आरोप लगाया गया कि एक्स पर उनके 13 लाख फॉलोअर्स हैं, जिससे वे मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि शिकायत के आधार पर, 20 मार्च को धारा 153 ए, 295 ए और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत हलासूरु गेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई।
About The Author
Latest News
08 Nov 2025 09:07:20
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना मतदाताओं के भारी उत्साह को दर्शाता है।...


