मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अभूतपूर्व योजनाओं के जरिए मछुआरों का सहयोग किया: डॉ. एल मुरुगन

'सभी के लिए सम्मान और अवसर के साथ विकसित भारत का सपना साकार करेंगे'

मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अभूतपूर्व योजनाओं के जरिए मछुआरों का सहयोग किया: डॉ. एल मुरुगन

Photo: @DrLMurugan X account

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने अखिल केरल दिवारा सभा की स्वर्ण जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत की।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'अखिल केरल दिवारा सभा की गौरवशाली स्वर्ण जयंती के अवसर पर उसके 19वें दिवारा दिवस राज्य सम्मेलन में भाग लिया।'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पीएमएमएसवाई (प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना), नीली क्रांति और सागर परिक्रमा जैसी अभूतपूर्व योजनाओं के माध्यम से हमारे मछुआरों के लिए ऐतिहासिक सहयोग सुनिश्चित किया, जिससे 3 करोड़ से अधिक आजीविकाएं सशक्त हुई हैं।'

डॉ. एल मुरुगन ने कहा, 'अखिल केरल दिवारा सभा को 50 वर्षों की अथक सेवा, एकता और उत्थान के लिए बधाई। हम सब मिलकर सभी के लिए सम्मान और अवसर के साथ विकसित भारत का सपना साकार करेंगे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download