आज मेरे नसीब में 6 विकेट लेना लिखा था: सिराज

सिराज ने श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई

आज मेरे नसीब में 6 विकेट लेना लिखा था: सिराज

सिराज ने कहा, ‘पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था'

कोलंबो/दक्षिण भारत/भाषा। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इस फाइनल मैच में 21 रन देकर छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने अपने इस स्वप्निल प्रदर्शन का श्रेय भाग्य को भी दिया।

Dakshin Bharat at Google News
श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने कहा, ‘जितना नसीब में होता है, वही मिलता है। आज मेरा नसीब था।’

उन्होंने विशेषकर श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के संदर्भ में यह बात कही, जब उन्होंने शुरू में चार विकेट हासिल कर लिए थे, लेकिन वह पांचवां विकेट नहीं ले पाए थे। श्रीलंका की टीम तब 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 73 रन पर आउट हो गई थी।

सिराज ने कहा, ‘पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था। मैंने शुरू में ही चार विकेट हासिल कर लिए थे, लेकिन पांचवां विकेट नहीं ले पाया था।’

उन्होंने कहा, ‘आज मैंने कुछ खास प्रयास नहीं किए। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान देता हूं, लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत अधिक स्विंग नहीं मिली।’

सिराज ने कहा, ‘लेकिन आज गेंद स्विंग कर रही थी और मैंने आउटस्विंगर से अधिक विकेट लिए। इस विकेट पर मुझे इतनी स्विंग मिल रही थी कि मैंने बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर जाने और उन्हें ड्राइव करने के लिए उकसाया।’

उन्होंने कहा, ‘अगर इस तरह की पिच पर आप विकेट लेने की कोशिश करते हो तो आपको सफलता मिलेगी। यह सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने से जुड़ा है। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।’

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download