कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल

श्रीनिवास पर जून 2022 में हुए राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस-वोटिंग’ करने का भी आरोप था

कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल

जद (एस) विधायक ने कहा कि उन्होंने बड़े दुख के साथ इस्तीफा दिया है

बेंगलूरु/तुमकूरु/भाषा। जनता दल (एस) के विधायक एसआर श्रीनिवास (गुब्बी श्रीनिवास) ने कर्नाटक में चुनाव से पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया और कहा कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।

श्रीनिवास पर जून 2022 में हुए राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस-वोटिंग’ करने का भी आरोप था। जद (एस) का कहना है कि इसके कारण ही उसके उम्मीदवार डी कुपेंद्र रेड्डी की हार हुई थी।

पिछले साल जद (एस) ने श्रीनिवास को निष्कासित कर दिया था और उनके साथ ही कोलार से विधायक क. श्रीनिवास गौड़ा को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने की अर्जी दी थी।

श्रीनिवास ने कहा, मेरा इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर किए जाने के बाद मैं आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने के बारे में कांग्रेस नेताओं से चर्चा करूंगा। मैं 31 मार्च को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने की योजना बना रहा हूं, तालुक नेताओं से चर्चा करने के बाद मैं फैसला करूंगा।

जद (एस) विधायक ने कहा कि उन्होंने बड़े दुख के साथ इस्तीफा दिया है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया और पार्टी ने उन्हें ‘झूठे आरोपों’ के आधार पर निष्कासित किया।

श्रीनिवास ने कहा, ‘मैंने जद (एस) में करीब 20 साल तक एचडी देवगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में काम किया, आज मैं पार्टी के विधायक के तौर पर भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं। देवगौड़ा ने मुझे बेटे की तरह समझा और मुझे काम करने के लिए प्रेरित किया, मैं तहे-दिल से उनका आभार व्यक्त करता हूं। कुमारस्वामी भी मुझे अपना छोटा भाई मानते थे, लेकिन मुझे नहीं मालूम कि उन्होंने मुझे पार्टी से क्यों निकाला।’

पत्रकारों से बातचीत में श्रीनिवास ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा, ‘अध्यक्ष ने कहा है कि वे इस पर गौर करेंगे।’

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement