झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो, एक दिन जरूर हारता है: मोदी

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के तुमकूरु में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो, एक दिन जरूर हारता है: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में तुमकूरु में ही सैकड़ों हेलिकॉप्टर बनने वाले हैं

तुमकूरु/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकूरु में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक संतों और ऋषियों-मनीषियों की भूमि है। अध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान की परंपरा को कर्नाटक ने हमेशा सशक्त किया है। सिद्ध गंगा मठ की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोजगार देने वाली, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाली, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाली सैकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश की एक बहुत बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री तुमकूरु को मिली है। आज तुमकूरु इंडस्ट्रियल टाउनशिप का शिलान्यास हुआ है। इसके साथ-साथ तुमकूरु जिले के सैकड़ों गांवों को पीने के पानी की स्कीमों पर भी काम शुरू हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक युवा टैलेंट, युवा इनोवेशन की धरती है। ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर तेजस फाइटर प्लेन बनाने तक, कर्नाटक के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ताकत को दुनिया देख रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सैकड़ों ऐसे हथियार और रक्षा उपकरण हैं, जो भारत में ही बन रहे हैं, उनका हमारी सेनाएं उपयोग कर रही हैं। आज आधुनिक असॉल्ट राइफल से लेकर टैंक-पोत, नौसना के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर, हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत खुद बना रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में तुमकूरु में ही सैकड़ों हेलिकॉप्टर बनने वाले हैं और इससे करीब 4 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस होगा। जब इस प्रकार मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्रियां लगती हैं तो हमारी सेना की ताकत तो बढ़ती ही है, साथ ही हजारों रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिलते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एचएएल की यह हेलिकॉप्टर फैक्ट्री, एचएएल की बढ़ती ताकत, बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है। यही एचएएल है, जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए। यही एचएएल है, जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं, उकसाया गया। लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो, सच के आगे एक दिन जरूर हारता है। आज एचएएल भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है, विश्व के आकर्षण का केंद्र है। आज एचएएल डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को बल दे रहा है।

इस साल के गरीब हितैषी, मध्यम वर्ग हितैषी बजट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सब जुड़ें, सब जुटें, सबका प्रयास कैसे हो, इसके लिए यह बजट बहुत ताकत देने वाला है।

यह सर्वप्रिय बजट है, सर्वहितकारी बजट है। सर्वसमावेशी बजट है, सर्वस्पर्शी बजट है। यह भारत के युवा को रोजगार के नए अवसर देने वाला बजट है। यह भारत की नारीशक्ति की भागीदारी बढ़ाने वाला बजट है।

यह भारत की कृषि को, गांव को आधुनिक बनाने वाला बजट है। यह 'श्री अन्न' से छोटे किसानों को वैश्विक ताकत देने वाला बजट है। यह भारत में रोजगार बढ़ाने वाला और स्वरोजगार को बल देने वाला बजट है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास के हित में अभूतपूर्व फैसले लिए गए हैं। सात लाख रुपए तक की आय पर आयकर जीरो होने पर मिडिल क्लास में बहुत उत्साह है।

तुमकूरु केवल कर्नाटक के लिए विकसित केंद्र के रूप में सीमित नहीं होगा, बल्कि यह भारत के सबसे बड़े औद्योगिक केंद्रों में से एक के रूप में उभरेगा।

यह चेन्नई-बेंगलूरु औद्योगिक कॉरिडोर का हिस्सा है और मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि तीन और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। कर्नाटक में इन कॉरिडोर का एक बड़ा हिस्सा है। तुमकूरु रेलवे स्टेशन, मंगलूरु बंदरगाह और तुमकूरु औद्योगिक गलियारे को गैस कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है। इससे रोजगार सृजन होगा और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे पर समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है। पिछले साढ़े तीन वर्षों में देश में नल के जल का कवरेज 3 करोड़ से बढ़कर 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी माताएं, बहनें, बेटियां अधिक से अधिक बैंकों से जुड़ें, इसके लिए इस बजट में बड़े-बड़े कदम उठाए गए हैं। हम 'महिला सम्मान बचत पत्र योजना' लेकर आए हैं। ​इस योजना के तहत महिलाएं 2 लाख रुपए तक का निवेश कर सकती हैं, जिस पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

हमारे देश की महिलाओं का वित्तीय समावेश भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। महिलाओं का वित्तीय समावेश घरों में उनकी आवाज मजबूत करता है। घर के निर्णयों में उनकी भागीदारी बढ़ाता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश