बेंगलूरु: हेब्बल फ्लाईओवर पर फिर से होगा काम शुरू

अंडरपास के साथ ही पहले स्तर पर हवाईअड्डे से शहर की ओर दो लेन बनाई जाएंगी

बेंगलूरु: हेब्बल फ्लाईओवर पर फिर से होगा काम शुरू

हेब्बल फ्लाईओवर के पास यातायात को आसान बनाने के लिए वाहनों की आवाजाही में बड़े बदलाव किए गए थे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तीन साल से अधिक समय बाद बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा बेंगलूरु में हेब्बल फ्लाईओवर पर फिर से काम शुरू करने की तैयारी है। बीडीए को बुधवार को बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (बीएमआरसीएल) से हरी झंडी मिल गई। वह फ्लाईओवर के पहले स्तर पर बुनियादी ढांचे के काम करने की अपनी मूल योजना पर वापस जाने और दूसरे स्तर पर निर्माण से बचने पर सहमत हो गया।

जानकारी के अनुसार, अंडरपास के साथ ही पहले स्तर पर हवाईअड्डे से शहर की ओर दो लेन बनाई जाएंगी। हवाईअड्डे से शहर में प्रवेश करने वाले लोग, जो वर्तमान में हेब्बल फ्लाईओवर पर भारी भीड़ का सामना करते हैं, साथ ही येलहंका, डोड्डाबल्लापुर, जक्कुर, गौरीबिदनूर, सहकार नगर, कॉफी बोर्ड लेआउट और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोग इससे लाभान्वित होंगे।

बता दें कि बीएमआरसीएल ने बीडीए से 2019 में फ्लाईओवर पर काम बंद करने के लिए कहा था, चूंकि दो अलग-अलग मेट्रो लाइनों के लिए समस्या पैदा होने की आशंका थी, जो फ्लाईओवर के ऊपर और बाहर से गुजरेंगे। राज्य की उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने इस साल 28 अप्रैल और 12 सितंबर को सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समाधान पर पहुंचने के लिए दो बैठकें की थीं।

बीएमआरसीएल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौजूदा फ्लाईओवर के चौड़ीकरण और अलग-अलग दिशाओं के लिए लूप और रैंप सहित सभी ढांचों को मौजूदा फ्लाईओवर के नीचे या अंत में केवल लेवल-1 पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। फेज-3 मेट्रो के एलाइनमेंट और पियर्स को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित अंडरपास की योजना बनाई जानी चाहिए।

गौरतलब है कि नवंबर में बेंगलूरु यातायात पुलिस ने हेब्बल फ्लाईओवर के पास यातायात को आसान बनाने के लिए वाहनों की आवाजाही में बड़े बदलाव किए थे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List