नए भारत के उदाहरण हैं धोनी जिसमें परिवार के नाम से किस्मत नहीं लिखी जाती: मोदी

नए भारत के उदाहरण हैं धोनी जिसमें परिवार के नाम से किस्मत नहीं लिखी जाती: मोदी

नए भारत के उदाहरण हैं धोनी जिसमें परिवार के नाम से किस्मत नहीं लिखी जाती: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद लिखे पत्र में कहा कि दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेट कप्तान नए भारत के परिचायक है जिसमें परिवार के नाम से किस्मत नहीं लिखी जाती।

Dakshin Bharat at Google News
धोनी ने अपने ट्विटर पेज पर यह पत्र साझा किया है। शनिवार को इंस्टाग्राम पर ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गीत के साथ ‘मुझे शाम सात बजकर 29 मिनट से रिटायर्ड समझें’ संदेश डालकर सभी को हैरान कर देने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की यह पहली पोस्ट है ।

मोदी ने पत्र में लिखा, ‘आप नए भारत की भावना के महत्वपूर्ण उदाहरणों में से एक है जिसमें युवाओं की तकदीर परिवार के नाम से नहीं लिखी जाती। वे खुद अपना नाम और भाग्य बनाते हैं।’

उन्होंने लिखा, ‘यह मायने नहीं रखता कि हम कहां से जाते हैं जब तक हमें यह पता हो कि हमें कहां जाना है। आपने यह जज्बा दिखाया है और इसके साथ कई युवाओं को प्रेरित किया।’

मोदी ने यह भी लिखा कि सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी का आकलन अन्याय होगा क्योंकि उनका प्रभाव असाधारण रहा है। उन्होंने लिखा, ‘महेंद्र सिंह धोनी नाम सिर्फ आंकड़ों या मैच जिताने में भूमिकाओं के लिए याद नहीं रखा जाएगा। सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर उनका आकलन ज्यादती होगी।’

प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने प्रधानमंत्री को प्रशंसा के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा, ‘एक कलाकार, सैनिक या खिलाड़ी प्रशंसा ही चाहता है। वह यही चाहता है कि उसकी मेहनत और बलिदान को पहचान और प्रशंसा मिले। आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी।’

प्रधानमंत्री ने लंबे पत्र में धोनी के शांतचित्त रवैए की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी हेयरस्टाइल क्या है। आपका शांत रवैया हार और जीत में समान रहा जो हर युवा के लिए काफी अहम है।’

धोनी अपने करियर में अलग-अलग हेयरकट के लिए भी विख्यात रहे हैं। शुरुआती दौर में उनके लंबे बाल हुआ करते थे जिसकी एक समय पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी तारीफ की थी।

उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और विकेटकीपरों में शामिल करते हुए मोदी ने कहा, ‘कठिन परिस्थितियों में आप भरोसेमंद साबित हुए और मैच को जीत तक ले जाने की आपकी शैली लोगों की यादों में पीढ़ियों तक रहेगी, खासकर 2011 विश्व कप फाइनल।’

उन्होंने लिखा, ‘एक छोटे शहर के साधारण परिवार से आने के बाद आप राष्ट्रीय स्तर पर चमके और अपना नाम रोशन करने के साथ भारत को गौरवान्वित किया जो सबसे महत्वपूर्ण है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि धोनी की कामयाबी और व्यवहार करोड़ों युवाओं को ताकत और प्रेरणा देता है जो उनकी तरह बड़े स्कूलों या कॉलेजों में नहीं पढ़े या बड़े परिवारों से नहीं है लेकिन उनमें इतनी प्रतिभा है कि उच्चतम स्तर पर अलग पहचान बना सकें।’

उन्होंने जोखिम लेने की क्षमता और उन्हें सफल बनाने के लिए भी धोनी की तारीफ करते हुए टी20 विश्व कप 2007 का उदाहरण दिया जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के आखिरी ओवर में धोनी ने नए मध्यम तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को गेंद सौंपी थी।

मोदी ने कहा, ‘भारतीयों की यह पीढ़ी जोखिम लेने और एक दूसरे की क्षमता पर भरोसा करने से नहीं हिचकिचाती। कठिन से कठिन समय में भी। आपने कई मौकों पर जोखिम लेकर दबाव के हालात में उन युवाओं पर भरोसा जताया जिन्हें ज्यादा लोग जानते भी नहीं थे।’

उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल इसका सटीक उदाहरण है।’ उन्होंने सैन्य बलों के लिए धोनी के योगदान की भी तारीफ की। धोनी ने पिछले साल क्रिकेट से ब्रेक लेकर कई सप्ताह प्रादेशिक सेना में अपनी यूनिट के साथ ट्रेनिंग में बिताए।

मोदी ने कहा, ‘हमारे सैनिकों के बीच आप सबसे खुश रहते थे। उनकी भलाई के लिए आपकी सोच भी सराहनीय है।’उन्होंने यह भी कहा कि पेशेवर और निजी प्राथमिकताओं में संतुलन बनाना भी धोनी की खासियत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है एक खास पल जब आपके आसपास सभी जीत का जश्न मना रहे थे और आप अपनी प्यारी सी बेटी (जीवा) के साथ खेल रहे थे।’

यह घटना 2018 की है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल खिताब जीता था। मोदी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना भी दीं। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि साक्षी (धोनी की पत्नी) और जीवा को आपके साथ अधिक समय मिलेगा। उनके बलिदान और सहयोग के बिना यह कुछ नहीं हो पाता।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download