रोहित और रायुडू के शतक से भारत जीता
रोहित और रायुडू के शतक से भारत जीता
मुंबई/भाषासलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (१६२) की शानदार पारी और अंबाती रायुडू (१००) के शतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को चौथे वनडे में २२४ रन के ब़डे अंतर से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ५ विकेट पर ३७७ रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में मेहमान विंडीज टीम १५३ रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने ५ मैचों की वनडे सीरीज में २-१ की ब़ढत बना ली है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतक और दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां पांच विकेट पर ३७७ रन बनाए। रोहित ने १३७ गेंद में २० चौकों और चार छक्कों की मदद से १६२ रन की पारी खेली। उन्होंने रायुडू के साथ तीसरे विकेट के लिए २११ रन जो़डे जिन्होंने ८१ गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से १०० रन बनाए।वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट पर ४१८ रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इंदौर में दिसंबर २०११ में बनाया था जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने २१९ रन की पारी खेली थी। वर्ष २००६ के बाद पहली बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी कर रहे ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रोहित और रायुडू को काफी रास आई और दोनों ने खुलकर बल्लेबाजी की।भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और शिखर धवन (३८) ने पहले विकेट के लिए ७१ रन जो़डकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित ने केमार रोच (७४ रन पर दो विकेट) की मैच की पहली ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर जेसन होल्डर की पहली गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। धवन ने धीमी शुरुआत के बाद रोच पर चौके के साथ खाता खोला।रोहित ने रोच पर मैच का पहला छक्का ज़डा जबकि धवन ने भी होल्डर और रोच पर छक्के मारे। धवन ने एश्ले नर्स (५७ रन पर एक विकेट) पर लगातार दो चौकों के साथ आठ ओवर में टीम का स्कोर ५० रन के पार पहुंचाया। धवन हालांकि जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब कीमो पाल (८८ रन पर एक विकेट) की गेंद पर मिडविकेट पर कीरोन पावेल को कैच दे बैठे। उन्होंने ४० गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। पिछले तीन मैचों में तीन शतक ज़डने वाले कप्तान विराट कोहली नाकाम रहे और १७ गेंद में १६ रन बनाने के बाद रोच की आफ साइड से बाहर की गेंद से छे़डछा़ड की कोशिश में विकेटकीपर शाई होप को कैच दे बैठे। वर्ष २०१८ में एकदिवसीय मैचों में यह कोहली का न्यूनतम स्कोर है। रोहित और रायुडू ने इसके बाद मोर्चा संभाला। रोहित ने कीमो पाल पर चौके के साथ ६० गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रोवमैन पावेल पर तीन चौकों के साथ २७वें ओवर में टीम का स्कोर १५० रन के पार पहुंचाया और फिर एश्ले नर्स पर भी दो चौके मारे। रायुडू ने भी एश्ले नर्स पर लांग आन पर छक्का ज़डा। रोहित ने बाएं हाथ के स्पिनर फाबियान एलेन पर चौके के साथ ९८ गेंद में २१वां शतक पूरा किया। रोहित ने कीमो पाल पर अपने दूसरे छक्के के साथ भारतीय बल्लेबाजों की ओर से सर्वाधिक छक्कों के मामले में सचिन तेंदुलकर (१९५) को पीछे छो़डा। भारतीय बल्लेबाजों में उनसे अधिक छक्के सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (२१८) के नाम पर दर्ज हैं। रोहित ने होल्डर पर चौके के साथ अपना स्कोर १५० रन के पार पहुंचाया। उन्होंने एश्ले नर्स पर पारी के चौथे छक्के के साथ कुछ छक्कों की संख्या को १९८ तक पहुंचाया लेकिन इस ओवर में चंद्रपाल हेमराज को कैच दे बैठे। रायुडू ने कीमो पाल की गेंद पर एक रन के साथ ८० गेंद में अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया। रायुडू एलेन के अगले ओवर में तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। धोनी १५ गेंद में २३ रन बनाने के बाद रोच का शिकार बने। केदार जाधव ने नाबाद १६ रन की पारी खेली।