100वें मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने शिखर
On
100वें मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने शिखर
जोहानसबग। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने १००वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के नौंवें बल्लेबाज बन गए हैं। ३२ साल के शिखर ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में शनिवार को अपने करियर का १३वां शतक पूरा करके किया। शिखर ने मैच के ३३.१ ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर चौका मारकर अपना १३वां शतक पूरा। शिखर ने मैच में १०९ रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने १०५ गेंदों पर १०९ रन में १० चौके और दो छक्के लगाए। शिखर के १०० वनडे मैचों में अब ४३०९ रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक १३ शतक और २५ अर्धशतक बनाए हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
कर्नाटक: कांग्रेस सरकार का आरोप- 'बुरी ताकतें राज्य को अस्थिर करने की कर रहीं कोशिश'
11 Oct 2024 17:15:41
Photo: IndianNationalCongress FB Page