टी-10 लीग में रंग भरेंगे सहवाग, संगकारा, आफरीदी

टी-10 लीग में रंग भरेंगे सहवाग, संगकारा, आफरीदी

शारजाह। धुरंधर बल्लेबा़ज वीरेंद्र सहवाग, कुमार संगकारा, शाहिद आफरीदी जैसे दिग्गज एक मंच पर उतरने जा रहे हैं और इस बार ये खिला़डी क्रिकेट के सबसे नए प्रारूप टी-१० लीग में रंग भरने जा रहे हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में १४ से १७ दिसंबर तक पहली बार टी-१० क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा जहां दुनिया के सभी दिग्गज खिला़डी एक साथ जुटेंगे। इस लीग को लेकर उत्साह अभी से देखा जा रहा है और स्टेडियम के आसपास इन सभी क्रिकेटरों के काफी ब़डे-ब़डे पोस्टर बैनर भी यहां लगाए गए हैं। सर्वाधिक वनडे मैच आयोजित करने के लिए रिकार्ड बुक में नाम दर्ज कर चुके शारजाह स्टेडियम को भी इस लीग के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। वहीं आईपीएल की तरह ही विभिन्न टीमों पर आधारित इस लीग की टीमों ने भी समर्थक जुटाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। वहीं मैच को रोमांचक बनाने के लिए विकेट को इस तरह से तैयार किया गया कि यहां ब़डे स्कोर बन सकें। ऐसे में साफ है कि टी-१० लीग में चौके-छक्कों की बरसात होना तय है। वैसे भी भारत के पूर्व धाक़ड बल्लेबा़ज सहवाग, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर आफरीदी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान और संगकारा जैसे खिला़डी इस लीग का हिस्सा हैं जो ब़डी पारियों के लिए जाने जाते हैं। शारजाह क्रिकेट क्लब के प्रबंध निदेशक म़जहर खान ने कहा, हमने विकेट को ऐसे तैयार किया है कि यहां ब़डे स्कोर बनाए जा सकें। हमने ऐसी पिच को चुना है जहां हमारे ये क्रिकेटर स्टेडियम में बैठे दर्शकों को ब़डे स्कोर से प्रभावित कर सकें और फैन्स को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिले।आफरीदी लीग में पख्तून टीम के कप्तान हैं और उन्होंने शारजाह मैदान को विशेष बताते हुए कहा कि जब उन्हें टी-१० लीग के बारे में बताया गया तो वह इसे लेकर बहुत उत्साहित थे। इस लीग में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबा़ज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह पर गुलाबी के बजाय सफेद गेंद से खेला जाएगा। आयोजकों ने टूर्नामेंट में विशेष कूकाबूरा गेदों का इंतजाम किया है। इसके अलावा एलईडी बेल्स का उपयोग भी किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download