श्रीलंका ने किया क्लीन स्वीप

श्रीलंका ने किया क्लीन स्वीप

दुबई। आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से श्रीलंका ने असद शाफिक के शतक के बावजूद पाकिस्तान को मंगलवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में ६८ रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।यह पहला अवसर है जबकि पाकिस्तान ने अपने दूसरे घर संयुक्त अरब अमीरात में कोई श्रृंखला गंवायी है। वह २००९ में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से अपनी घरेलू श्रृंखलाएं यूएई में खेल रहा है।शाफिक (११२) और कप्तान सरफराज अहमद (६८) ने १७३ रन जो़डकर पाकिस्तान की उम्मीद जगा दी थी लेकिन यह साझेदारी टूटते ही उसकी पारी समाप्त होने में समय नहीं लगा। पाकिस्तान की टीम ३१७ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में इस दिन रात्रि टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां पहले सत्र में ही २४८ रन पर आउट हो गई।परेरा (९८ रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने सोमवार को अपने पांच विकेट ५२ रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद शाफिक और सरफराज ने न सिर्फ विकेट गिरने का क्रम रोका बल्कि अपनी टीम की जीत की आस भी जगायी। इन दोनों के प्रयास से पाकिस्तान सोमवार को अपना स्कोर पांच विकेट १९८ रन तक ले गया था। परेरा ने हालांकि मंगलवार को सरफराज को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया। पाकिस्तानी कप्तान ने उनकी अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर कैच थमाया। इस आफ स्पिनर ने अगले ओवर में मोहम्मद आमिर (चार) को पगबाधा आउट किया। शाफिक की बेहतरीन पारी का अंत सुरंगा लखमल ने किया लेकिन इसका श्रेय कुशाल मेंडिस को जाता है जिन्होंने डाइव लगाकर शानदार कैच लिया।रंगना हेराथ (५७ रन देकर दो विकेट) ने यासिर शाह (पांच) और वहाब रियाज (एक) को आउट करके श्रीलंका को जीत दिलायी।पाकिस्तान ने इस तरह से २००७ के बाद पहली बार कोई घरेलू श्रृंखला गंवायी। उसने तब दक्षिण अफ्रीका से अपनी घरेलू सरजमीं पर श्रृंखला गंवायी थी। श्रीलंका पिछले ११५ वर्षों में मैच की तीसरी पारी में १०० से कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम भी बन गई है। उसने अपनी दूसरी पारी में ९६ रन बनाए थे। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में ४८२ रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान २६२ रन पर आउट हो गया था।इस जीत से श्रीलंका आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download