सुशांत की मौत का ‘काला जादू’ से कनेक्शन? बैंक अकाउंट उगल रहा ये राज़!

सुशांत की मौत का ‘काला जादू’ से कनेक्शन? बैंक अकाउंट उगल रहा ये राज़!

सुशांत की मौत का ‘काला जादू’ से कनेक्शन? बैंक अकाउंट उगल रहा ये राज़!

सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई/दक्षिण भारत। क्या अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले का ‘काला जादू’ से भी कनेक्शन है? एक रिपोर्ट में सुशांत सिंह के बैंक अकाउंट संबंधी आंकड़े प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अभिनेता पर ‘काला जादू’ किया गया था!

Dakshin Bharat at Google News
रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत के बैंक स्टेटमेंट में पांच महत्वपूर्ण लेनदेन दिखाए गए हैं जो ‘पूजा सामग्री’ के नाम से किए गए थे। ये 10 जुलाई, 2019 से 15 अगस्त, 2019 तक हैं। उस तारीख के बाद, पूजा के लिए कोई लेनदेन नहीं है। हालांकि, पंडित को पैसे देने से लेकर पूजा के लिए जरूरी चीजें खरीदने तक, सबकुछ उनके बैंक स्टेटमेंट में दर्ज है।

14 जुलाई, 2019 को मुंबई के एक होटल में 62,179 रुपए खर्च किए गए। उसी दिन, पूजा सामग्री के लिए 45,000 रुपए का भुगतान किया गया था। 9 अगस्त, 2019 को लगभग 63,000 रुपए का ‘सीएलजी श्रुति मोदी’ के नाम पर एक और लेनदेन हुआ है।

इसी प्रकार 5 लाख 27 हजार 777 रुपए का ‘टू कॉल्ज फ़िरोज़ अहमद शेख’ नाम से लेनदेन शामिल है। जबकि एक अन्य लेनदेन ‘एमबी: मेडिकल फॉर रिया’ नाम से 9,400 रुपए का हुआ है। ये दोनों लेनदेन 11 जुलाई, 2019 को हुए थे।

सुशांत के परिवार ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती द्वारा 15 करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया। इस संबंध में आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, सुशांत के दोस्त और रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने दावा किया है कि उन्हें 15 करोड़ रुपए के लेनदेन की जानकारी नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download