जोकोविच की कूयोंग में जबरदस्त वापसी

जोकोविच की कूयोंग में जबरदस्त वापसी

मेलबोर्न। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस में जबरदस्त वापसी का संकेत देते हुए बुधवार को यहां कूयोंग क्लासिक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में विश्व के पांचवें नंबर के खिला़डी डॉमिनिक थिएम को एकतरफा अंदा़ज में पराजित कर दिया।छह महीने तक चोट के कारण टेनिस से दूर रहे जोकोविच ने थिएम को लगातार सेटों में ६-१, ६-४ से पराजित किया। छह बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच ने गत सप्ताह अबुधाबी में टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था लेकिन आ्ट्रिरयन खिला़डी के खिलाफ हाथ में स्लीव पहनकर खेलने उतरे।अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले जोकोविच की वापसी का संकेत आयोजकों के लिए भी अहम मानी जा रही है जो एंडी मरे, केई निशिकोरी और सेरेना विलियम्स जैसे ब़डे खिलाि़डयों के हटने से पहले ही निराश हैं। जोकोविच ने थिएम के खिलाफ मैच में कमाल की ते़जी दिखई और पहले सेट में तीन बार उनकी सर्विस ब्रेक कर २१ मिनट में जीत दर्ज की। जोकोविच ने कहा, मेरे लिए यह अच्छी शुरुआत थी और कोर्ट पर वापसी हमेशा अच्छा अहसास देती है। मैं तो कोर्ट पर और बाहर हंसता ही जा रहा था। मैं बहुत खुश हूं। मैं मैच में चिंतित नहीं था लेकिन मैं वापसी करना चाहता था क्योंकि पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए अच्छे नहीं रहे हैं। वर्ष २०१६ तक जोकोविच ने पिछले छह मौकों में से पांच बार वर्ष का पहला ग्रैंड स्लेम जीता है, उन्होंने थिएम के खिलाफ दूसरे सेट में ५-४ के स्कोर पर फिर से विपक्षी की सर्विस ब्रेक की और ४२ मिनट में सेट और मैच अपने नाम कर लिया। १२ बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच छह महीने तक कोर्ट से बाहर रहने के कारण विश्व में १४वीं रैंकिंग पर खिसक चुके हैं। यहां एक अन्य मैच में पूर्व ग्रैंड स्लेम चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच को ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबदेन ने ६-७, ६-४, ७-५ से हराया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'