कोई आरोप अच्छे व्यक्ति को बुरा साबित नहीं कर सकता : सुजैन
कोई आरोप अच्छे व्यक्ति को बुरा साबित नहीं कर सकता : सुजैन
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत के टीवी कार्यक्रम आप की अदालत पर नजर आने के बाद इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन के समर्थन में सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी आरोप या षडयंत्र सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकता। ३८ वर्षीय एंटरप्रेन्योर ने इंस्टाग्राम पर काबिल के अभिनेता के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट कर यह बात कही है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ऐसा कोई आरोप नहीं या किसी बुरे षडयंत्र में इतना वजन नहीं कि वह एक अच्छे व्यक्ति पर विजय पा सके। माफैमिलिया पावरऑफट्रूथ प्योरहार्ट। सुजैन का यह पोस्ट अभिनेत्री कंगना रनौत के टीवी कार्यक्रम आप की अदालत पर नजर आने के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा कि उन दोनों का रिश्ता खत्म होने के बाद उन्हें सदमा पहुंचाने के लिए ऋतिक को जनता के समाने उनसे माफी मांगनी चाहिए।
About The Author
Related Posts
Latest News
