अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ हुई लीक?

अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ हुई लीक?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में फंसती चली जा रही है। फिल्म के ऊपर पहले ही दो केस हो चुके हैं और अब इसके लीक होने से जुड़ा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। अंग्रेजी मनोरंजन साइट स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के पास एक पेन ड्राइव में अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म की पूरी कॉपी मौजूद है। खबर के मुताबिक रेमो की बिल्डिंग के जिम ट्रेनर उनके पास आए और बोले कि उनके पास एक पेन ड्राइव में टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ है। शुरू में रेमो को लगा कि शायद वह मजाक कर रहा है। उन्होंने हकीकत जांचने के लिए वह पेन ड्राइव उनके पास लाने को कहा। लेकिन रेमो के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने ट्रेनर द्वारा लाकर दी गई पेन ड्राइव को चेक किया। इसमें वाकई फिल्म की कॉपी मौजूद थी।खबर के मुताबिक रेमो ने बताया कि उन्हें लगा कि यदि पेन ड्राइव किसी के हाथ लग गई तो इस फिल्म के मेकर्स के लिए मुसीबत हो जाएगी। क्योंकि वह खुद एक फिल्ममेकर हैं इसलिए इस बात को भली भांति समझते हैं कि किसी फिल्म के लीक होने पर मेकर्स को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेमो ने पेन ड्राइव देने के लिए अक्षय कुमार को फोन भी किया लेकिन फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म गोल्ड की शूटिंग के लिए लंदन में बिजी हैं। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म के निर्माता प्रेरणा अरोड़ा से संपर्क किया और उन्हें पूरी कहानी बताई। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने फिल्म के निर्देशक नारायण सिंह को रेमो के ऑफिस भेजा और फिर रेमो ने यह पेन ड्राइव उनके हवाले कर दी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
यरूशलम/दक्षिण भारत। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन पर शोक जताया।...
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया