शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक चढ़ा, रिलायंस ने की तेजी की अगुवाई
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक चढ़ा, रिलायंस ने की तेजी की अगुवाई
मुंबई/भाषा। विदेश कोषों की आवक जारी रहने के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एलएंडटी की अगुवाई में तेजी दर्शाता हुआ 200 अंकों से अधिक चढ़ गया।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 206.45 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 38,516.94 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 56.10 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 11,356.55 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एलएंडटी में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस और इंफोसिस में भी बढ़त थी।दूसरी ओर एचसीएल टेक, पावरग्रिड, ओएनजीसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक और मारुति में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 59.14 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 38,310.49 अंक पर बंद हुआ था और निफ्टी 7.95 अंक या 0.07 प्रतिशत फिसलकर 11,300.45 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 416.28 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बावजूद सूचकांक में भारी वजन रखने वाले शेयरों में खरीदारी से तेजी आई। उन्होंने कहा कि विदेशी कोषों की लगातार आवक से भी सूचकांकों को समर्थन मिला।