नम्मा मेट्रो के पहले चरण के सभी रुटों पर 17 से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

नम्मा मेट्रो के पहले चरण के सभी रुटों पर 17 से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

बेंगलूरु। नम्मा मेट्रो पिछले पांच वर्षों में बंेंगलूरु वासियों के लिए एक जरुरी परिवहन साधन बनकर उभरा है। बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (बीएमआरसीएल) ने प्रथम चरण के तहत प्रस्तावित रेल खंडों के कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित की और इस समय सीमा में कई बार परिवर्तन भी किया। हालांकि देरी होने के बावजूद जब कार्य पूरा हुआ तो शहरवासियों ने इस परिवहन साधन को तहे दिल से अपनाया। अबकी बार शहरवासियों का मेट्रो के पहले चरण के तहत शुरु होने वाले खंड के लिए उनका आखिरी इंतजार होगा क्योंकि मंत्री स्क्वेयर संपिगे रोड और येलाचेनाहल्ली मेट्रो स्टेशन स्टेशन के बीच नम्मा मेट्रो की ग्रीन लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरु होने के साथ ही नम्मा मेट्रो के पहले चरण के तहत प्रस्तावित ४२.३ किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल नेटवर्क तैयार करने का कार्य पूरा हो जाएगा।द्यष्ठध्प्ष्ठ फ्रुद्यूय्य् ृय्द्भरुर्टैं द्मष्ठ ख्रर्‍ द्बैंज्रूद्यर्‍रेलवे सुरक्षा आयुक्त केए मनोहरन ने नम्मा मेट्रो के पहले चरण की आखिरी रुट पर बिछाई गई लाइन को सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। इस रुट पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन १७ जून से शुरु होगा और १०.५ किलोमीटर इस रेल खंड का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे। हालांकि इस रेल खंड पर मेट्रो ट्रेेनों का वाणिज्यिक संचालन १८ जून से शुरु होगा। इस मेट्रो रेल खंड पर मेट्रो ट्रेनों को संचालित करने की औपचारिक मंजूरी बुधवार की शाम को ही प्रदान कर दिया गया। १७ जून देश के लिए परिवहन प्रणाली को उन्नत बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस दिन राष्ट्रपति बेंगलूरु मेट्रो के अंतिम रुट का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोचीन के अलुवा में मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे।प्रय्रुर्ङैंृय्त्रर्‍ ्यख्रद्मह्र द्बष्ठ्र ृझ्ष्ठूय्य्·र्ल्ैंत्र ·र्ैंद्ब द्यत्रय्द्य फ्ष्ठ घ्ध्ष्ठ्रख्र्‍ ट्टुष्ठद्मष्ठ्रगुरुवार की सुबह बीएमआरसीएल को ग्रीन कोरीडोर और चेन्नई मेट्रो के प्रथम चरण के तहत तैयार होने वाली आखिरी रुट पर वाणिज्यिक संचालन करने की मंजूरी सौंप दी गई। मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी गई है जिसे बीएमआरसीएल को पूरा करना है। इस रुट पर ट्रेनों को ८० किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से संचालित करके देखा गया है। हालांकि शुरुआती दिनों में इन ट्रेनों को ७५ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से संचालित किया जा सकेगा।द्यय्लट्टुझ्यत्र ·र्ष्ठैं ृय्द्मष्ठ ·र्ैंर्‍ ब्रुंश्च झ्रु्यउप्राप्त जानकारी अनुसार राज्य सरकार को केन्द्र सरकार की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस सेवा के शुभारंभ करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उपस्थित होने की सहमति दे दी है। इस सेवा का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर तक होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से अन्य तैयारियांं की जा रही हैं और अगले कुछ दिनों में इस संबंध में विवरण उपलब्ध करवाया जाएगा। शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महेन्द्र जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बीएमआरसीएल के अधिकारियों ने बुधवार को मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। फिलहाल उस स्टेशन को चिन्हित नहीं किया गया है जहां पर उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन होगा।·र्रुैंच्ण ·र्ैंय्द्भह्न ·र्ैंह् ·र्ैंद्यद्मय् ब्ह्ख्य् झ्रूद्यय्इस सुविधा के शुभारंभ से पहले बीएमआरसीएल को कृष्ण राजेन्द्र मार्केेट मेट्रो स्टेशन और चिकपेट मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर स्थापित करना है। इसके साथ ही इन स्टेशनों पर अग्निशामक उपकरण और विद्युत उपकरण लगाने होंगे। इसके साथ ही कुछ मामूली निर्माण कार्य अभी भी बाकी रह गए हैं जिन्हें उद्घाटन कार्यक्रम से पहले पूरा करने की आवश्यकता होगी। मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त के अनुसार कुछ मेट्रो स्टेशनों के मुख्य द्वारा के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है लेकिन यह चिंता की बात नहीं है और इसे पूरा कर लिया जाएगा। र्ीं्रु ज्रूद्म त्र·र्ैं झ्रूद्यय् ·र्ैंद्य ्यध्द्भय् ज्य्ॅख्य् द्धय्·र्ैंर्‍ ·र्ैंय्द्भश्चबीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने कहा है कि सभी बाकी बचे कार्यों को १० जून तक पूरा कर लिया जाएगा। बीएमआरसीएल ने उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी हैं। विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों और सफाई तथा रखरखाव करने वाले कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है। प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर लगभग ४० सेक्युरिटी गार्ड और रखरखाव कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। इस सप्ताह के अंत तक इस रुट पर स्थित सभी स्टेशनों पर १० टिकट ऑपरेटरों को भी नियुक्त किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश