सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट हों: मोदी

सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट हों: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि पुणे मेट्रो के शिलान्यास के लिए आपने मुझे बुलाया था और अब लोकार्पण का भी मुझे अवसर दिया


पुणे/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले मुझे छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है। हम सभी के हृदय में सदा सर्वदा बसने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा युवा पीढ़ी में, आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा जगाएगी। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि पुणे मेट्रो के शिलान्यास के लिए आपने मुझे बुलाया था और अब लोकार्पण का भी मुझे अवसर दिया। इसमें यह संदेश भी है कि समय पर योजनाओं को पूरा किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुला मुठा नदी को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए 1,100 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर भी काम हो रहा है। आज पुण को ई-बसें भी मिली हैं, यहां ई-बसों का उद्घाटन भी हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुणे ने एजुकेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आईटी और ऑटोमोबिल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान निरंतर मजबूत की है। ऐसे में आधुनिक सुविधाएं पुणे के लोगों की जरूरत हैं और हमारी सरकार पुणेवासियों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 तक देश के सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही मेट्रो का एक व्यापक विस्तार हुआ था। बाकी इक्का-दुक्का शहरों में मेट्रो पहुंचनी शुरू ही हुई थी। आज देश के दो दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो या तो ऑपरेशनल हो चुकी है या फिर जल्द चालू होने वाली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के इस अवसर पर मेरा एक आग्रह पुणे और हर उस शहर के लोगों से है जहां मेट्रो चल रही है। मैं प्रबुद्ध नागरिकों से विशेष आग्रह करूंगा, समाज में जो बड़े लोग हैं, उनसे भी आग्रह करूंगा कि कितने बड़े क्यों न हुए हों, मेट्रो की आदत समाज के हर वर्ग को डालनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मध्यम वर्ग के लोगों को, घर बनने की इच्छा रखने वालों को सुरक्षा देने के लिए ये रेरा का कानून बहुत बड़ा काम कर रहा है। हमने रेरा जैसा कानून बनाया ताकि जो मध्यम वर्ग के परिवार हैं, वो कभी इस कानून के अभाव में परेशान होते थे। मध्यम वर्ग के लोग पैसे देते थे, वर्षों निकल जाते थे लेकिन मकान नहीं मिलता था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट हों, इलेक्ट्रिक बसें हों, इलेक्ट्रिक कारें हों, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हों। हर शहर में स्मार्ट मोबिलिटी हो, लोग ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड का इस्तेमाल करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर शहर में सुविधा को स्मार्ट बनाने वाले इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हो। हर शहर में सर्कुलर इकॉनमी को मजबूत बनाने वाला आधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम हो। हर शहर को वॉटर प्लस बनाने वाले पर्याप्त आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हों, जल स्रोतों के संरक्षण का बेहतर इंतजाम हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो चीज सबसे जरूरी है, वो है स्पीड और स्केल। लेकिन दशकों तक हमारे यहां ऐसी व्यवस्थाएं रहीं कि अहम परियोजनाओं को पूरा होने में काफी देर हो जाती थी। यह सुस्त रवैया, देश के विकास को भी प्रभावित करता रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के तेजी से बढ़ते हुए भारत में हमें स्पीड पर भी ध्यान देना होगा और स्केल पर भी। इसलिए ही हमारी सरकार ने पीएम-गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download