कश्मीर से हटना चाहिए अनुच्छेद-370, मोदी-शाह पर पूरा विश्वास: रामदेव

कश्मीर से हटना चाहिए अनुच्छेद-370, मोदी-शाह पर पूरा विश्वास: रामदेव

Baba Ramdev

हरिद्वार/भाषा। योगगुरु स्वामी रामदेव ने भारत सरकार से कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि अब एक देश, एक संविधान, एक कानून का राज होगा।

Dakshin Bharat at Google News
रामदेव ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर उन्हें पूरा विश्वास है कि वे कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाएंगे और देश में एक कानून लागू करेंगे।

उन्होंने कहा, अब वह दिन जल्दी आने वाला है जब देश में एक संविधान और एक कानून होगा। राम मंदिर के मसले पर रामदेव ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे के हल के लिए बनाई गई मध्यस्थता कमेटी ने केवल समय बर्बाद किया। उन्होंने कहा कि उससे कोई हल निकलने वाला नहीं था और यह शंका उन्होंने पहले भी जाहिर की थी।

रामदेव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय को जल्दी से जल्दी राममंदिर के बारे में फैसला देना चाहिए क्योंकि भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download