कहीं ओझल न हो जाए पुरखों का यह खजाना

कहीं ओझल न हो जाए पुरखों का यह खजाना

कहीं ओझल न हो जाए पुरखों का यह खजाना

प्रतीकात्मक चित्र

.. राजीव शर्मा ..

Dakshin Bharat at Google News
जयपुर/दक्षिण भारत। इस वक्त जब मैं ये पंक्तियां लिख रहा हूं तो आसमान में काले बादल उमड़-घुमड़कर छाए हुए हैं। हवाओं में बरसात की एक खास किस्म की खुशबू घुली हुई है जो इस बात का संकेत है कि कुछ ही देर में बादल झूमकर बरसेंगे। आज मैंने कहीं दूर .. एक पेड़ पर बैठे मोर की आवाज भी सुनी! मुझे याद नहीं आता कि पिछली बार कब यह सुनी थी.. शायद कई साल पहले गांव में!

रोजमर्रा की भागदौड़ और शहरों के फैलाव के बीच हमें इस बात का अहसास बहुत देर से होता है कि किन्हें बहुत पीछे छोड़ आए हैं। इसी तरह मैंने कई शब्द वर्षों से नहीं सुने हैं और पूरा यकीन है कि जयपुर शहर में जन्मी और पली-बढ़ी मौजूदा युवा पीढ़ी में से शायद ही कोई इनका उपयोग करता हो।

जरा गौर कीजिए- मिरियो, दिसावर, घड़ूचियो, खेळ, मूण, अगूणो, आथूणो, कुलियो, किलकटारी, टोल्डो, राखूंडो, घुचरियो, कूरियो, कूंपली, छारिंडी, हारी, उगसणी — इनके अलावा भी ऐसे कई शब्द हैं जो पिछले कई वर्षों से मैंने शहरी युवाओं से नहीं सुने। तो क्या अगले कुछ दशक बाद ये शब्द सिर्फ शब्दकोश तक सीमित रह जाएंगे?

यह सवाल हमें चौंका सकता है और इस पर अविश्वास भी जताया जा सकता है लेकिन यह भी एक हकीकत है कि पिछले पचास वर्षों में ही राजस्थानी के ऐसे कई शब्द हैं जो जो धीरे-धीरे इस्तेमाल से बाहर हो गए। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बेहतर करियर की संभावनाओं के लिए अंग्रेजी का ज्ञान बहुत जरूरी है, लेकिन हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए।

भाषा, संस्कृति और विरासत हम सबकी जिम्मेदारी है। इसे सरकारों पर डालकर भूल जाना उचित नहीं है। हमारी संस्कृति हमें हर भाषा का आदर करना सिखाती है। ज्यादा भाषाएं सीखने के भी कई सकारात्मक पहलू हैं। इसका लाभ उस व्यक्ति के अलावा समाज और देश को भी मिलता है। इस बात को ध्यान में रखकर, हमें नई पीढ़ी को मातृभाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। पुरखों द्वारा संजोया गया शब्दों का यह खजाना कहीं हमारी उपेक्षा की वजह से ओझल न हो जाए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया